अखिल भारतीय मौर्य महासंघ ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित
1 min readअमेठी। अखिल भारतीय मौर्य महासंघ ने अशोक विजयादशमी के पर्व पर कार्यक्रम आयोजित करके प्रतिभाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को बुद्ध प्रतिमा और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया ।
संघ के अध्यक्ष हौसिला प्रसाद मौर्य, उपाध्याय संजय कुमार मिश्रा ,महामंत्री अरुण कुमार मौर्य और संदीप मौर्य ने एस आई श्वाति मौर्य के साथ सामाजिक कार्यकर्ता राम चंद्र मौर्य, रंजीत मौर्य, मनोज मौर्य, वरिष्ठ पत्रकार संजीव भारती, रामफल फौजी, प्रमोद कुमार, रामलाल मौर्य, महेश मौर्य, आशीष मौर्य, ललित कुमार ,राहुल मौर्य, दूधनाथ मौर्य, रामशंकर दानी आदि को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम मे एक दर्जन से अधिक महिलाएं भी शामिल हुई ं। संतोष मौर्य, बाबू लाल, रामराज ,राकेश कुमार,संजय कुमार आदि मौजूद रहे।