TEACHER’S DAY : शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान, मुख्यमंत्री का सजीव उद्बोधन प्रसारित
1 min read

रिपोर्ट – लोकदस्तक संवाददाता
अमेठी।
शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर (डीपीआरसी) गौरीगंज में बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल और अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अनिल चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। इसके उपरांत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, संग्रामपुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 शिक्षकों को प्रमाणपत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 14 शिक्षकों और विभिन्न शैक्षिक आयोजनों में सहयोग प्रदान करने वाले 8 शिक्षकों को शील्ड, प्रमाणपत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विकासखंड गौरीगंज क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन एवं प्रदेश स्तर पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह का सजीव प्रसारण भी किया गया। मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने अपने संबोधन में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों को न केवल शिक्षा बल्कि नैतिक मूल्यों के साथ स्थानीय स्तर के व्यवसाय और वन विलेज-वन बिजनेस की अवधारणा से जोड़ने की आवश्यकता है।
उन्होंने अभिभावक-शिक्षक बैठकों पर विशेष जोर दिया और इसमें विशेष रूप से माताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।
विधायक राकेश प्रताप सिंह ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों में उच्च नैतिक मूल्यों का विकास ही राष्ट्र निर्माण की नींव है। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा की गई कैशलेस इलाज योजना की घोषणा की सराहना भी की। समापन अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश द्विवेदी ने आए हुए अतिथियों और सभी सम्मानित शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह, शशि कांत सेन, प्रमोद तिवारी, रमेश सिंह सहित अनेक अधिकारी एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।