Made in India’ EV : गुजरात से दुनिया तक पहुंचेगी ‘मेड इन इंडिया’ ईवी: पीएम मोदी
1 min read

विशेष रिपोर्ट रवि नाथ दीक्षित
हंसल,गुजरात।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में स्थित टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के उत्पादन की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार ‘ई-विटारा’ को भी लॉन्च किया।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब भारत में बनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स दुनिया के करीब 100 देशों में भेजी जाएंगी। उन्होंने इसे भारत-जापान की मजबूत साझेदारी और देश के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
“अब हर ईवी पर लिखा होगा मेड इन इंडिया”
मोदी ने कहा कि 2012 में जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब हंसलपुर में मारुति सुजुकी को जमीन आवंटित की गई थी। उसी सोच और विजन का परिणाम है कि आज भारत विश्व स्तर पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी छाप छोड़ रहा है।
उन्होंने कहा, “अब जब कोई इलेक्ट्रिक वाहन विदेशों की सड़कों पर दौड़ेगा तो उस पर ‘मेड इन इंडिया’ लिखा होगा। यह हम सबके लिए गर्व का क्षण है।”
निवेश के लिए राज्यों में बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा
प्रधानमंत्री ने राज्यों से अपील की कि वे विकास, निवेश, रिफॉर्म्स और सुशासन में एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करें। उनका कहना था कि निवेशकों को इतना विकल्प मिलना चाहिए कि वे तय ही न कर पाएं किस राज्य में निवेश करना बेहतर होगा।
उन्होंने कहा कि हर राज्य को 2047 तक विकसित भारत बनाने की दिशा में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
भारत-जापान रिश्ते और ग्लोबल भरोसा
मोदी ने इस मौके पर कहा कि भारत के पास लोकतंत्र की ताकत, युवा आबादी और कुशल कार्यबल का बड़ा आधार है। यही वजह है कि यहां निवेश करने वाले सभी देशों और कंपनियों के लिए यह एक विन-विन स्थिति बनती है।
उन्होंने बताया कि आज जापान की कंपनी सुजुकी भारत में वाहन बना रही है और वही वाहन वापस जापान को भी एक्सपोर्ट हो रहे हैं। यह न केवल भारत-जापान की दोस्ती को मजबूत करता है बल्कि दुनिया के भरोसे को भी दर्शाता है।

