आरोपी के परिजनों का पुलिस से भिड़ना पड़ा महँगा
1 min read
अमेठी I कोर्ट का सम्मन देने व आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम से परिजनों को उलझना और वारंटी को जबरदस्ती छुड़ा लेना उस समय भले ही अच्छा लगा हो लेकिन अब इन सबको बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है I अभी 4 दिन पहले रंजीत धोबी पुत्र श्यामलाल को थाने की पुलिस पकड़ने के लिए गौतम पुर गांव गई थी रंजीत को पुलिस ने पकड़ भी लिया था I लेकिन परिजनों के हस्तक्षेप व जबरदस्त भिड़ंत के बाद पुलिस को रंजीत को छोड़कर वापस खाली हाथ आना पड़ा जिससे पुलिस की क्षेत्र में काफी किरकिरी भी हुई थी और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था उसके बाद पुलिस हरकत में आई और वाद-विवाद में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा लिख कर आज जेल भेज दिया पकड़े गए लोगों में श्यामलाल पुत्र राम हेत निर्मला पत्नी श्यामलाल कृष्ण कुमार मिश्रा पुत्र गजाधर मिश्रा सुनीता व शिल्पी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया I
पुलिस और आरोपी के परिजनों में भिड़ंत, वांछित भागने में सफल
चार दिन पहले मुकदमों में वांछित को पकड़ने गई पुलिस से परिजन भिड़ गए और पुलिस से छुड़ा कर भगा दिया I पुलिस टीम खाली हाथ वापस लौट आई I मामला
थाना अंतर्गत ग्राम सभा गौतमपुर में रंजीत धोबी पुत्र श्यामलाल धोबी जोकि दर्जनों मुकदमों में वांछित था, बीती रात में जामो थाने की पुलिस टीम पकड़ने के लिए उसके घर मे दबिश दी और पकड़ भी लिया I लेकिन परिवारीजन भिड़ गए और रंजीत को छुड़ाने में कामयाब रहे I जिसकी वजह से पुलिस की गिरफ्त में आने के बावजूद भी रंजीत भागने में सफल रहा I जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है I काफी फजीहत के बाद पुलिस ने परिजनों को गिरफ्तार कर लिया I लेकिन मुख्य आरोपी पकड से अभी भी दूर है I