वाहन का टायर फटने से डिवाइडर से टकराई, दो की मौत
1 min readअमेठी/उन्नाव । गांधी परिवार के करीबियों में क्षेत्र के गांव पूरे लुसई मजरे पूरे प्रेमशाह निवासी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व लोक सभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी के प्रस्तावक रहे मुसाफिरखाना के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामबरन मौर्य के घर दशहरा का त्यौहार शोक में डूबा हुआ है।रामबरन के भाई रामहेत के परिवार के दो सदस्यों की मौत व पांच अन्य के गंभीर रूप से घायल होने से परिवार के साथ रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। दो लाशों के गांव पहुँचने पर पूरा गांव शोक के गम डूब गया ।मंगलवार को दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया।दोनों चिताओ को देखकर आमजन दुख में भयभीत दिखे, हर ओर आंसू की बुंदे ही टपकती दिखी।वही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग घर पहुँचकर अपार दुःख में मौर्या परिवार को अपनी अपनी संबेदनाए दे रहे है।
सोमवार को हुआ हादसा,,,,,,
सोमवार भोर में रामहेत (60) कार से पत्नी रामादेवी (55), पुत्र मुकेश कुमार (38), बहू रीता (35), पौत्र नितिन (14), पौत्री आद्या (छह माह), बेटी श्वेता (28) और नाती जितिन (6) के साथ दिल्ली जा रहे थे। सुबह करीब सात सभी जैसे ही उन्नाव जिले के औरास स्थित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे थे कि अचानक कार का टायर फट गया और अनियंत्रित कार सड़क पर पलट गई।दुर्घटना में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने औरास सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने श्वेता व आद्या को मृत घोषित कर दिया वही रामादेवी, मुकेश, रीता, नितिन और जितिन की हालत गंभीर देख ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। बुआ व भतीजी की मौत की सूचना गांव पहुंची तो परिवार में कोहराम मचा गया।