International Yoga Day : “एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर आयोजित हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS ।
“एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर आधारित 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के प्रांगण में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश सतीश चंद्र शर्मा , नोडल अधिकारी डॉ रूपेश कुमार प्रबंध निदेशक उ0प्र0 राज्य विद्युत उत्पादन निगम, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह, विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी, जिलाधिकारी संजय चौहान, पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, जिलाध्यक्ष भाजपा सुधांशु शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राम प्रसाद मिश्र सहित अन्य जनपदीय अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं व जन सामान्य ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया।
योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार वर्मा, प्रेम सुधा सिंह एवं शैलेश ओझा द्वारा सभी को योगाभ्यास कराया गया तथा योग के विभिन्न आसन सिखाए गए एवं योग करने से होने वाले लाभों की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन व योगाभ्यास कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया, जिसके उपरांत यहां पर सभी ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने उपस्थित सभी लोगों को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने का आवाहन किया तथा योग से होने वाले लाभों के बारे में बताया।
नोडल अधिकारी डॉ रूपेश कुमार ने भी सभी लोगों से नियमित योग करने की अपील किया तथा कहा कि नियमित योग करने से हम स्वस्थ रहने के साथ ही विभिन्न बीमारियों से भी बच सकते हैं इसलिए आवश्यक है कि आप सभी लोग योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करें। जिलाधिकारी संजय चौहान ने संबोधित करते हुए सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार से हमारी केंद्र व प्रदेश की सरकारों ने योग और भारतीय परंपरा को जीवन पद्धति के तौर पर अपनाने की जो पहल की है उससे आने वाले समय में और इस आधुनिकता वाले युग में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगा।
योगाभ्यास के उपरांत प्रभारी मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने नवोदय विद्यालय के परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” से पौधारोपण कर जनपद वासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। आज 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के साथ ही जनपद की समस्त तहसीलों, विकासखंडों, थानों, हेल्थ वेलनेस सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अमृत सरोवर, पंचायत भवन, विद्यालयों, वृद्धाश्रम, स्टेडियम आदि स्थानों पर भी योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित कर जन सामान्य को योगाभ्यास कराया गया तथा योग के महत्व के बारे में बताया गया एवं नियमित योग करने की अपील भी की गई।
आज 11वें अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर पूरे जिले में योग की धूम रही सभी लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया और योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने का प्रण लिया। जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, आयुष विभाग के नोडल डॉक्टर अनुपम श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आयुष माधवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं व जन सामान्य मौजूद रहे।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया योगाभ्यास
आज पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के नेतृत्व में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग (Yoga for One Earth, One Health)” थीम के तहत नवीन पुलिस लाइन गौरीगंज अमेठी में एक भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत गुब्बारों को आकाश में उड़ाकर की गई, जो स्वास्थ्य, शांति और एकता का प्रतीक रहा । योग दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया गया, जिसमें रिक्रूट आरक्षियों द्वारा उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया गया।
इस दौरान मौजूद योग प्रशिक्षक द्वारा समस्त अधिकारी कर्मचारीगण को योग से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया तथा योग को अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है, स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है, तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगाभ्यास को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी शैलेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अखिलेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्र व अन्य अधिकारी/कर्म0गण मौजूद रहे ।