BULLDOZER : सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने मकान पर प्रशासन का चला बुलडोजर
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव में 18 जून को अवैध कब्जा हटाने गई राजस्व टीम पर हमला करने वाले उदयभान सिंह व उनके साथियों को जेल भेजने के बाद आज प्रशासन ने बुल्डोजर की कार्रवाई की और अबैध को ढहा दिया।
गौरीगंज की उप जिलाधिकारी प्रीति तिवारी ने बताया कि वार्ड नंबर 13 माधवपुर में उदयभान सिंह के द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था जिसको खाली करने के लिए उन्हें कई बार नोटिस दिया गया पर उनके द्वारा स्वयं कब्जा नहीं हटाया गया।
जिस पर 18 जून को राजस्व टीम अवैध कब्जा हटवाने आई तो उनके और उनके समर्थकों के द्वारा राजस्व टीम के साथ अभद्रता व हाथापाई की गई सरकारी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया जिस पर कानूनी कार्रवाई की गई है।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि आज उसी क्रम में माधवपुर गांव में उदय भान सिंह द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटाए जाने की कार्रवाई की जा रही है सरकारी जमीन का यह रकबा बड़ा है करीब दो बिस्वा जमीन में उनके द्वारा निर्माण किया गया था उसे राजस्व और नगरपालिका गौरीगंज की संयुक्त टीम द्धारा हटाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक थाना गौरीगंज क्षेत्र के माधव पुर गांव में राजस्व टीम पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 206/25 धारा 191(2),191(3),115(2), 352, 351(3), 109, 125, 121(1), 132, 126(2), 324(4), 285, 221 बीएनएस व 2/3 सार्वजनिक सम्पति निवारण अधि0 थाना गौरीगंज जनपद अमेठी में मुकदमा दर्ज है।
इससे संबंधित 05 अभियुक्तों उदयभान सिंह ,रामकेवल मौर्या ,रामकृष्ण मौर्या ,वीरेन्द्र कुमार सिंह निवासीगण वार्ड नं0 13 माधौपुर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी व ईश्वर सिंह निवासी ग्राम सरायराजशाह थाना व जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बताते चलें कि 18 जून को गौरीगंज तहसील क्षेत्र के वार्ड नम्बर 13 के माधवपुर गांव में अवैध कब्जे की शिकायत पर एसडीएम प्रीती तिवारी राजस्व टीम के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची थी।
जहां पर अवैध कब्जेदारों के घर के महिलाओं और पुरुषों ने टीम पर पथराव किया और खींचातानी किया। जिसमें नायब तहसीलदार अनुश्री त्रिपाठी सहित राजस्व टीम के 4 लोगों को चोटें आई थी।