International Nursing Conference : इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सम्मेलन का हुआ आयोजन
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
मुंशीगंज स्थित संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की प्रतिष्ठित इकाई इंदिरा गांधी स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग कॉलेज की ओर से एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें भविष्य की नर्स को शिक्षित करना विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।
बताया गया कि शैक्षणिक और क्लीनिकल उत्कृष्टता के लिए परिवर्तनकारी शिक्षण मॉडल जरूरी है। जिसमें नर्सिंग शिक्षा में तकनीकी नवाचार, क्लीनिकल दक्षता और शिक्षण में परिवर्तनकारी दृष्टिकोण को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य रहा है।
उद्घाटन सत्र में उपप्राचार्य डॉ. गोमति एम ने उक्त विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए नर्सिंग के बच्चों को इसे अपने शिक्षण कार्य में अपने की नसीहत दी । इस वैश्विक सम्मेलन में भारत समेत अमेरिका, सऊदी अरब और इथियोपिया के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।
सेमिनार कार्यक्रम की रूपरेखा प्रो. बेनाजीर इसराइल (अध्यक्ष) व पियूष गुंजन यादव (सचिव) के निर्देशन में बनी। सम्मेलन में प्रो. डॉ. कोप्पुला विक्टर बाबू (इथियोपिया), डॉ. एलिज़ाबेथ आरोन (यूएसए), प्रो. मरियम्मा सी. जॉन, डॉ. एस. वसंथकुमारी (केएस ए) और प्रो. डॉ. एम. भारती जैसे वक्ताओं ने विस्तार से संदर्भित विषय पर जानकारी दी ।
वक्ताओं ने सम्मेलन का उद्देश्य बताते हुए नर्सिंग शिक्षा में एआर व वीआर और सिमुलेशन तकनीक का समावेश क्रिटिकल थिंकिंग और मेंटरशिप को बढ़ावा देना बताया। इसके साथ ही वक्ताओं ने सैद्धांतिक और व्यावहारिक शिक्षा के बीच संतुलन स्थापित करने की जानकारी दी।
गौरतलब हो कि संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की भूमिका 1980 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने रखी थी। स्थापित यह ट्रस्ट ग्रामीण स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है। इसके अंतर्गत संजय गांधी अस्पताल (350-बेड), इंदिरा गांधी स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग कॉलेज में बीएससी, जीएनएम, एमएससी सहित कई कोर्स संचालित हैं।
जिले सहित कई अन्य जनपदों के बच्चे आज यहां शिक्षा ग्रहण कर नौकरी कर रहे हैं। कॉलेज प्राचार्य रमेश एस ने बताया कि यह सम्मेलन नर्सिंग शिक्षा के वैश्विक मानकों की ओर एक मजबूत कदम रहा है। जिसमें भविष्य के हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को नई दृष्टि और कौशल प्रदान करने पर ज़ोर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान विदेश से आए विशेषज्ञों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही इस सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से बच्चों ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिभागी कर जानकारी अर्जित की। इस कार्यक्रम की सराहना और जानकारी की चर्चा छात्रों में जोर-जोर से है। क्योंकि यह विदेश स्तरीय ऐसा सम्मेलन हुआ है जिसमें नर्सिंग के छात्रों को देश के साथ ही कई अन्य देशों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारियां मिली जो उनके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।