POLITICAL NEWS : स्मृति ने कहा… अमेठी के विकास के लिए तत्पर रहेंगी
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
लोकसभा चुनाव हारने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को पहली बार अमेठी पहुंचीं। वह 355 दिन बाद अमेठी आईं। स्मृति ने यहां अहिल्या बाई होल्कर जयंती पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। गौरीगंज के रणंजय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति गोष्ठी और पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अमेठी से मेरा रिश्ता खून का नहीं, संघर्ष और सम्मान का है।
अमेठी की पूर्व सांसद व मंत्री स्मृति ईरानी लोकसभा चुनाव में हार के बाद सोमवार को पहली बार अमेठी पहुंचीं। जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और कहा कि वह हमेशा ही अमेठी के विकास के लिए तत्पर रहेंगी।स्मृति ने कहा कि मैं खुद को पूर्व सांसद नहीं मानती। मैं आज भी अमेठी की स्मृति हूं। उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि अमेठी में एके-203 राइफल फैक्ट्री, कोका-कोला प्लांट, सैनिक स्कूल, मेडिकल कॉलेज और औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हुई।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सांसद के रूप में मिलने वाली पेंशन उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा कोष में समर्पित कर दी है ताकि शहीदों के परिवारों को सहायता मिल सके।अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने बताया कि अमेठी में एके-203 राइफल फैक्ट्री, कोका-कोला प्लांट, सैनिक स्कूल, मेडिकल कॉलेज और औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हुई। उन्होंने कहा कि अमेठी आज बदल चुकी है, यह फैक्ट्रियों और संभावनाओं की धरती बनी है।
उन्होंने रानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए कहा कि महिलाओं ने गांव-गांव जाकर स्वयं सहायता समूह बनाए हैं। उन्होंने कहा कि अमेठी का कार्यकर्ता संगठन के प्रति समर्पित है और यही संस्कार अमेठी की पहचान है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह अमेठी के विकास और सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगी।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि,एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ल, सोनभद्र के पूर्व विधायक सुरेद्र सिंह, सलोन विधायक अशोक पासी, पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय, राम प्रसाद मिश्र, दयाशंकर यादव, दुर्गेश त्रिपाठी, प्रवक्ता चंद्रमौलि सिंह, शिक्षाविंद पंडित जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी विषुव मिश्र सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंची स्मृति इरानी व किशोरी लाल
गत दिवस एक ही परिवार के तीन लोगो की हुई दर्दनाक मौत पर जहां पूरे क्षेत्र मे गम का माहौल पसरा हुआ हैतो वहीं वर्तमान व पूर्व सासंद मृतक परिवार को शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास पर पहुंच कर परिवारीजनो को ढांढस बधाते हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।
विकास खंड के अंतर्गत स्थित पालपुर गांव निवासी कौशल परिवार के लोग पिता की अस्थियां विसर्जित करने हेतु रायबरेली जनपद के डलमऊ गंगा घाट गए थे जहां नाव पर सवार होकर बीच धारा मे विसर्जन करते समय असावधानी हो जाने के चलते गंगा मे डूबने से बालचंद्र ,चंद्र कुमार, आर्यन की मौत हो गई थी। जिनके शव देर शाम निवास स्थल पर पहुंचने के उपरांत पूरे परिवार मे कोहराम मचकर क्षेत्रीय लोगो के आने जाने का तांता लगा रहा।
एक दिवसीय भ्रमण पर अमेठी पहुंची पूर्व सांसद स्मृति ईरानी ने इस दुखद घटना की खबर पाकर मृतक परिवारिजनो के बीच पहुंचकर उन्हे धीरज बंधाते हुए दुख व्यक्त किया तथा इस दुख की घडी मे मदद करने का आश्वासन दिया।
शोक संवेदना व्यक्त करने जगदीशपुर के पालपुर पहुंचे प्रभारी मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा
बताते चलें कि 25 मई को रायबरेली के डलमऊ घाट पर अस्थि विसर्जन के दौरान हुए हादसे में मृतक चंद्र कुमार कौशल, बालचंद कौशल व आर्यंस कौशल के परिजनों को आज प्रभारी मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह व जिलाधिकारी संजय चौहान ने उनके गांव पालपुर पहुंचकर मृतक चंद्र कुमार कौशल की पत्नी विजयलक्ष्मी तथा मृतक बालचंद कौशल व आर्यंस कौशल के परिजन सीमा को रुपए चार-चार लाख की सहायता राशि का चेक प्रदान करते हुए शासन स्तर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।