Kaleidoscope : ग्लोबल स्कूल में क्लाइडोस्कोप का हुआ आयोजन
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
राजर्षि रणंजय सिंह ग्लोबल स्कूल (आरआरएसजीएस) में शनिवार शाम को प्री-प्राइमरी के विद्यार्थियों की ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। नर्सरी के विद्यार्थियों ने डिस्को दीवाने गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुति दी।
कक्षा एक ब के विद्यार्थियों ने जब नाच पंजाबन गाने पर ठुमके लगाए तो सभी लोग तालियाँ बजाने के लिए मजबूर हो गए। एलकेजी स्पॉर्कलर्स के बच्चों ने पढ़ोगे लिखोगे गाने पर डांस प्रस्तुत किया। कक्षा दो के विद्यार्थियों ने सारे जहाँ से अच्छा गीत प्रस्तुत करके लोगों के अंदर राष्ट्रीय भावना का संचार किया।
यूकेजी इन्विटेटर्स के बच्चों ने जब टुकुर-टुकुर गाने पर डांस किया तो लोगों ने खूब ठहाके लगाए। एलकेजी क्रिएटर्स के विद्यार्थियों ने स्टैम्प योर फीट सांग पर ऐक्शन डांस प्रस्तुत किया। कक्षा एक अ के विद्यार्थियों ने लुंगी डांस गाने पर नृत्य प्रस्तुत करके लोगों को झूमने को लिए मजबूर कर दिया।
यूकेजी के विद्यार्थियों ने बम बम बोले पर गाने पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी। यूकेजी एक्सप्लोरर के विद्यार्थियों ने नाच मेरी जान गीत पर डांस प्रस्तुत करके सभी को सम्मोहित कर लिया। कक्षा दो के विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों पर एक नाटक प्रस्तुत किया।
कक्षा एक के विद्यार्थियों ने दिल है छोटा सा गीत प्रस्तुत करके लोगों की तालियाँ बटोरी। कक्षा दो ब के विद्यार्थियों ने मेरा वाला डांस और शेयर खुलेगा गानों पर डांस प्रस्तुत किया। कक्षा दो अ के विद्यार्थियों ने गोविंदा गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर नर्सरी, एलकेजी तथा यूकेजी के विद्यार्थियों की ग्रेजुएशन सेरेमनी का भी आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने काले गाउन में जब डिग्री प्राप्त की तो उनके चेहरे प्रफुल्लित हो उठे।
इस अवसर पर अपनी कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित नारायण शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी और उन्होंने कहा कि हम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर अमेठी के एसडीएम आशीष सिंह, डा त्रिवेणी सिंह, डा शशांक श्रीवास्तव, डा ओम प्रकाश त्रिपाठी सहित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।