ALVIDA JUMA :कडी सुरक्षा के बीच अदा की गई अलविदा की नमाज , डीएम एवं एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
जिले भर में अलविदा की नमाज शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा अलविदा की नमाज के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद भ्रमण के दौरान कस्बा मुसाफिरखाना व जगदीशपुर का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया गया।
प्रभारी निरीक्षक मुसाफिरखाना, प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर व गस्त/पिकेट ड्यूटी पर तैनात अधि0/कर्म0गण को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। इस दौरान उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना अभिनव कनौजिया एवं क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह मौजूद रहे।
जगदीशपुर संवाद के अनुसाररमजान माह के आखिरी जुमे (अलविदा जुमा)की नमाज शांतिपूर्ण माहौल मे कडी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई जिसको लेकर प्रशासन चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रहा।
विकास खंड के अंतर्गत रानीगंज वारिसगंज आनंद नगर कमरौली सहित विभिन्न गांवों मे रमजान माह के आखिरी जुमे (अलविदा जुमा)की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई जिसमे नमाजियों ने देश मे अमन चैन शांति व तरक्की खुशहाली के लिए परवरदिगार से दुआए भी मांगी ।
वहीं जगदीशपुर के चौराहा गुलाबगंज स्थित जामा मस्जिद के इमाम हाफिज इसरार ने खिताब करते हुए कहा कि हम लोग बडे ही खुशनसीब हैं कि रमजान जैसे अजमत बरकत और रहमत वाला महीना हमे अता फरमाया जिसकी जितनी अजमत बयान की जाए वह कम है और लोगों को चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा तिलावत इबादत करते हुए रब के बताए गए रास्ते पर चले ।
इस दौरान डीएम निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत, उपजिलाधिकारी मुसाफिर खाना, क्षेत्राधिकारी मुसाफिर खाना, जगदीशपुर थानाध्यक्ष धीरेन्द्र यादव, कमरौली एस ओ अभिनेष कुमार, शहीद स्मारक थानाध्यक्ष तनुज पाल समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा।