Development Festival : आम जन तक शासन की योजनाओं को पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी- राकेश प्रताप सिंह
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
त्रिदिवसीय विकास उत्सव का भव्य रूप से हुआ समापन
प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के ऐतिहासिक 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज में आयोजित त्रिदिवसीय विकास उत्सव/मेले का आज भव्य रूप से समापन किया गया। त्रिदिवसीय विकास उत्सव/मेले में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाकर जन सामान्य को योजनाओं की जानकारी दी गई। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में भारी संख्या में जनसामान्य उपस्थित होकर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियां एवं संचालित योजनाओं की जानकारी हासिल की तथा उनका लाभ प्राप्त किया।
आज विकास उत्सव/मेले के द्वितीय सत्र की थीम सामाजिक कल्याण एवं लाभ वितरण के समापन सत्र में पहुंचे गौरीगंज के विधायक राकेश प्रताप सिंह जी ने विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया, वहीं उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करने के साथ ही 6 माह के बच्चों को प्रथम बार अन्नप्राशन कराया। इस अवसर पर विधायक गौरीगंज ने 15 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, दो दिव्यांगों को कान की मशीन, एक को छड़ी तथा एक दिव्यांग को एम0आर0 किट व पेंशन प्रमाण पत्र वितरित किया।
इसके साथ ही 10 छात्रों को टैबलेट, मनरेगा योजना के अंतर्गत 100 दिन का कार्य करने वाले पांच मनरेगा श्रमिकों को प्रमाण पत्र, निपुण भारत के अंतर्गत निपुण विद्यालय होने पर 25 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के 10 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत 24 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्धन व्यक्तियों हेतु संचालित शादी अनुदान योजना के अंतर्गत आठ लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया।
बाबा साहब अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत सात लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों हेतु निशुल्क ओ लेवल एवं सीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत 11 लाभार्थियों को जो प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं उनको प्रमाण पत्र, खादी ग्रामोद्योग विभाग के अंतर्गत ऐसे ग्राम प्रधान जिनकी ग्राम पंचायत में अधिक इकाइयां अथवा अधिक धनराशि की इकाइयां स्थापित हुई हैं ऐसे पांच ग्राम प्रधानों को रुपए दो 2000 का पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र तथा अंग वस्त्र दिए।संस्कृति विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए वाद्य यंत्रों का 3 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को दिया गया।
त्रिदिवसीय विकास उत्सव/मेले के समापन के अवसर पर विधायक गौरीगंज ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी तथा कहा कि शासन की योजनाओं और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना हम सब की जिम्मेदारी है अधिकारी/कर्मचारी गांव का भ्रमण करें और पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाए सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी को समझें और गंभीरता पूर्वक निर्वहन करें, सरकार की आपसे अपेक्षा है कि पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिले उसी क्रम में हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा चाहे सामूहिक विवाह योजना का लाभ हो, पेंशन हो, आवास हो एवं अन्य कोई योजना हो सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिलना चाहिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी निशा अनंत ने कहा कि सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष हो गए कैसे उत्तर प्रदेश का चेहरा बदल रहा है यह आप सभी लोग देख रहे हैं महाकुंभ में करीब 66 करोड लोगों ने पवित्र संगम में स्नान किया इससे संबंधित वीडियो क्लिप यहां पर दिखाई गई साथ ही प्रदेश सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां से संबंधित वीडियो क्लिप भी दिखाई गई जिसे आप सभी लोगों ने देखा। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना हम सब की जिम्मेदारी है हम लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझें सरकार की योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करते हुए उन्हें जन-जन तक पहुंचाएं, हमें देखना होगा कि कैसे हम अपने जिले के लोगों की आय बढ़ा सकते हैं कैसे हम उन्हें सक्षम बना सकते हैं इस दिशा में सभी को मिलकर कार्य करना होगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने कहा कि सेवा, सुरक्षा व सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने पर इस तीन दिवसीय कार्यक्रम को 6 सत्रों में आयोजित किया गया जिसका आज अंतिम दिवस का अंतिम सत्र था। उन्होंने कहा कि अमेठी जन शिकायतों के निस्तारण में अच्छा कार्य कर रहा है, शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छे कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने आए हुए सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सफलतापूर्वक कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर सूचना/संस्कृति विभाग में पंजीकृत कलाकारों तथा शिक्षा विभाग की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
समापन के अवसर पर जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, पीडी डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, डीसीएनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला, डीसी मनरेगा शेर बहादुर, बीएसए संजय तिवारी, डीपीआरओ मनोज त्यागी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र मिश्रा, प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्र, डीपीओ आईसीडीएस संतोष श्रीवास्तव, डीपीओ प्रोबेशन अनिल मौर्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी, लाभार्थी व जन सामान्य उपस्थित रहे।