Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

UP Development Festival : “उत्तर प्रदेश: देश का ग्रोथ इंजन” थीम पर आधारित रहा त्रिदिवसीय विकास उत्सव

1 min read
Spread the love

 

REPORTER LOK REPORTER 

AMETHI NEWS।

प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के ऐतिहासिक 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज में तीन दिवसीय विकास उत्सव/मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम उत्तर प्रदेश: देश का ग्रोथ इंजन रही। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने आज प्रथम दिवस का फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर डीपीआरसी में विभिन्न विभागों यथा कृषि, उद्योग, जल जीवन मिशन, महिला कल्याण विभाग, बाल विकास, खादी ग्रामोद्योग, पुलिस, एनआरएलएम, चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा, बेसिक शिक्षा, बैंक, नगर पालिका और विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टालों का जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा जन सामान्य ने अवलोकन किया साथ ही इस उत्सव में बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रभाव का अनुभव किया।

इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने डीपीआरसी परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वहीं विकास उत्सव के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए जन आरोग्य मेले का प्रभारी मंत्री ने फीता काटकर उद्घाटन किया। तदोपरांत डीपीआरसी के हाल में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी निशा अनंत व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने प्रभारी मंत्री जी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को बुके देकर स्वागत किया।

उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियां पर आधारित विकास पुस्तिका का विमोचन

इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियां पर आधारित विकास पुस्तिका तथा वन विभाग की विकास पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर महाकुंभ 2025 तथा उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्षों पर आधारित लघु फिल्म का एलईडी के माध्यम से प्रदर्शन किया गया जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व जन सामान्य ने आत्मसात किया।

देश के सर्वाधिक निवेशक उत्तर प्रदेश में कर रहे निवेश, बढ़ रहे रोजगार के अवसर – प्रभारी मंत्री

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने उपस्थित जन सामान्य को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां को गिनाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब चारों तरफ विकास हो रहा है पूरे प्रदेश में कानून का राज स्थापित है जिसके कारण उत्तर प्रदेश में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं देश के सर्वाधिक निवेशक उत्तर प्रदेश आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 15 करोड़ निर्धन परिवारों को प्रतिमाह निशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है, 1.86 करोड़ से अधिक परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया है, 2.86 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मन निधि का लाभ दिया जा रहा है, 9 करोड़ लाभार्थियों को 5 लाख तक का चिकित्सा सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है, 56.50 लाख से अधिक परिवारों को निशुल्क आवास की सुविधा दी गई है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है चाहे किसी सेक्टर हो, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हो, विद्युत उत्पादन हो, निवेश और रोजगार के सेक्टर में, चिकित्सा के सेक्टर में, सांस्कृतिक विरासत के सेक्टर में बेहतर कार्य हो रहे हैं। किसानों का सम्मान, युवाओं को रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा आदि क्षेत्र में सरकार द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है।

अमेठी में लगभग 12000 करोड़ के विभिन्न विकास कार्य हुए-प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री ने प्रदेश सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल के दौरान जनपद अमेठी में हुए विकास कार्यों के संबंध में अवगत कराते हुए बताया कि जनपद अमेठी में पीएम किसान सम्मन निधि योजना अंतर्गत 344727 किसानों को तिमाही ₹2000 की सम्मान निधि दी जा रही है, ऋण मोचन योजना के अंतर्गत 40763 किसान लाभान्वित हुए हैं, निराश्रित पेंशन योजना के अंतर्गत 35082 महिलाओं को, वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत 83314, दिव्यांगजन पेंशन योजना के अंतर्गत 4186 दिव्यांग जनों को पेंशन दी जा रही है।

सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 4701 गरीब व्यक्तियों की पुत्री का विवाह संपन्न कराया गया है, कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 31478 कन्याएं लाभान्वित हुई है, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 69308 लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं, प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत 664895 खाते खुलवाए गए, अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 132579 व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 556496 पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं जिन्हें प्रतिवर्ष 5 लाख तक का चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ मिल रहा है, पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 2980 लोग लाभान्वित हुए हैं, पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत 171527 लोग लाभान्वित हुए हैं।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत 3000 लोग लाभान्वित हुए हैं, इसके साथ ही जनपद अमेठी में 206 पंचायत घर व 262 आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है, प्रदेश सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल के दौरान जनपद अमेठी में लगभग 12000 करोड़ के विभिन्न विकास कार्य कराए गए हैं।

लाभार्थियों को दिया चेक एवं किसानों को ट्रैक्टर की चाभी

इसके उपरांत  प्रभारी मंत्री ने मीडिया बंधुओ से वार्ता कर उनको प्रदेश सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में सदस्य विधान परिषद शैलेंद्र प्रताप सिंह ने भी प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश सरकार  की उपलब्धियां के बारे में जानकारी दी।

इसके उपरांत प्रभारी मंत्री जी ने सीएम युवा उद्यमी योजना के पांच लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक वितरित किया, एक जनपद एक उत्पाद योजना के पांच लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया, खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा पांच लाभार्थियों को निशुल्क पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन व प्रमाण पत्र तथा 5 लाभार्थियों को निशुल्क पनमिल मशीन का वितरण किया।

मुख्यमंत्री ग्राम रोजगार योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र व प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित पांच स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल फंड का वितरण किया, श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा विभिन्न कंपनियों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया, कृषि विभाग के अंतर्गत कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत लाभान्वित हुए तीन कृषकों को ट्रैक्टर की चाबी का वितरण किया।

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा फूड टेस्टिंग वैन को हरी झंडी प्रभारी मंत्री ने दिखा कर किया रवाना

प्रभारी मंत्री ने खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा फूड टेस्टिंग वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर फूड कोर्ट तथा रोजगार मेले का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्कृति विभाग के पंजीकृत कलाकारों व शिक्षा विभाग की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश सिंह ने किया।

सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुरू हुए इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 27 मार्च  तक किया जाएगा जिसमें प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे इस कार्यक्रम में जिले भर के लोग शामिल होकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इसका प्रत्यक्ष लाभ भी ले सकते हैं।

इनकी रही कार्यक्रम में मौजूदगी

इस अवसर पर उक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी वीर भानु सिंह, पीडी डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज त्यागी, जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी महेंद्र मिश्रा, जिलाध्यक्ष भाजपा सुधांशु शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रामप्रसाद मिश्र, चन्द्रमौलि सिंह अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं में भवानी प्रसाद दीक्षित, गोविंद सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व लाभार्थीगण तथा जन सामान्य उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »