Navsanvatsar Fair : नवसंवत्सर मेला 29 को, तैयारियां पूर्ण, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा मुख्य आकर्षण
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
MATHURA NEWS।
नववर्ष मेला समिति की गुरुवार को देर सायं सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर में आयोजित समीक्षा बैठक में नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर 29 मार्च को होने वाले विशाल नववर्ष मेला की तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया।
बैठक का संचालन करते हुए मेला महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत् 2082 की पूर्व संध्या पर चैत्र कृष्ण अमावस्या तदनुसार 29 मार्च को सेठ बी०एन०पोद्दार इंटर कॉलेज मथुरा के मैदान में परम्परागत रूप से विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ इस वर्ष 24 वां विशाल मेला आयोजित होगा।
इस अवसर पर रात्रि 8 बजे से आयोजित नववर्ष समारोह में मुख्य अतिथि श्री राधाबल्लभ संप्रदाय प्रधान पीठाधिपति तिलकायत अधिकारी गोस्वामी श्रीहित मोहित मराल जी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि बेबीरानी मौर्य मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश होंगी। रात्रि 9.15 बजे से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मुख आकर्षण का केंद्र होगा।
इसमें दिल्ली के हास्य कवि महेंद्र अजनबी, पार्थ नवीन एवं मोनिका देहलवी, वीर रस के कवि मनवीर मधुर, डा० कुमार मनोज, अजय अंजाम, राधाकांत पाण्डेय एवं ज्योति त्रिपाठी कविता पाठ करेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सह विभाग कार्यवाह डॉ० संजय अग्रवाल ने मार्गदर्शन किया।
बैठक में इनकी रही उपस्थिति-
बैठक में समिति अध्यक्ष कमलेश अरोरा, डॉ० शैलेन्द्र प्रताप सिंह, आरएसएस महानगर कार्यवाह विजय बंटा, डॉ० दीपा अग्रवाल, योगेश आवा, रजत बाल्मीकि, अनिरुद्ध अग्रवाल, सुभाष सैनी, अजय अग्रवाल, गंगाधर अरोड़ा, मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, विशाल रुहेला, समीर बंसल, राजीवकृष्ण अग्रवाल, आचार्य ब्रजेंद्र नागर, रामदास चतुर्वेदी, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजू यादव, नयन शर्मा
अनुराधा शर्मा, नानक चंद्र महावर, डा० सीमा मिश्रा, डा० रुचि अग्रवाल, डा० मुकेश आर्यबंधु, अवधेश उपाध्याय, रामकिशन पाठक, जमुना देवी शर्मा, जेपीएस सिसोदिया, लक्ष्मण पाल, कान्हा यादव, संदीप माथुर, केशव गौड़, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष कमलेश अरोरा ने एवं संचालन महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने किया।