Book Fair Review : पुस्तक मेले में 10 हजार से अधिक लोग पहुंचे, 2 हजार किताबें बिकीं
1 min read
PRESENTED BY

RAEBARELI ।
फिरोज गांधी कॉलेज सभागार परिसर में पहली बार नौ दिनों के लिए लगाए गए आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी पुस्तक मेले में 10 हजार से अधिक लोग आए। दो हजार से अधिक किताबें बिकीं। बच्चों और युवाओं का रुझान पुस्तक मेले में देखने को मिला। पाठकों को भी पुस्तक मेला काफी पसंद आया।
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति न्यास के संयोजक गौरव अवस्थी ने बताया कि पुस्तक मेला उम्मीद से अधिक सफल रहा। उन्होंने कहा कि उम्मीद थी कि नौ दिवसीय पुस्तक मेले में पांच-सात हजार लोग आएंगे लेकिन 10 हजार से अधिक लोग मेले में पहुंचे। उम्मीद से अधिक किताबें भी बिकीं।
मेले में स्टाल लगाने वाले दुकानदारों की रायशुमारी
अध्यक्ष विनोद शुक्ल ने बताया कि मेले में स्टाल लगाने आए विभिन्न प्रकाशनों के दुकानदारों को भी इतनी बिक्री का अनुमान नहीं था। पुस्तक खरीदने वालों का प्रतिशत भी अन्य जनपदों के मुकाबले अधिक नजर आया। महामंत्री अनिल मिश्रा ने बताया कि अन्य जनपदों में 100 में से जहां 30 लोग किताबें खरीदते हैं वहीं रायबरेली में 100 में 60 लोगों ने किताबें खरीदी।
राजकमल से लेकर अनबाउंड स्क्रिप्ट के स्टाल लगे
पुस्तक मेले में राजकमल प्रकाशन समूह, लोक भारती प्रकाशन प्रयागराज, उत्कर्ष डिस्ट्रीब्यूटर कानपुर, वर्मा बुक कंपनी गाजियाबाद, अनबाउंड स्क्रिप्ट दिल्ली, निखिल प्रकाशन समूह आगरा और रोहित बुक कंपनी गाजियाबाद के स्टॉल लगे थे। इन स्टॉल में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए किताबें मौजूद थी। अंग्रेजी का भी लिटरेचर काफी संख्या में प्रकाशक लेकर आए थे।
विभिन्न कार्यक्रमों ने भी बढ़ाई लोगों में रुचि
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति न्यास की ओर से पुस्तक मेला परिसर में प्रतिदिन विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस बीच कवि सम्मेलन, स्वास्थ्य मेला, सांस्कृतिक संध्या, नाट्य मंचन, निफ्ट के छात्र-छात्राओं के राउंड बंद की प्रस्तुति और फूलों की होली भी खेली गई। इन कार्यक्रमों की वजह से भी पुस्तक मेला की पहुंच आम लोगों तक बढ़ी।
प्रकाशक बोले- रायबरेली के मेले में दिखी पठन-पाठन की रूचि
1-
राजकुमार प्रकाशन समूह से आए प्रकाश चंद चौबे ने बताया कि रायबरेली में पुस्तकों के प्रति लोगों का लगाव अन्य जनपदों से अधिक नजर आया। यहां के लोगों में पठन-पाठन की रुचि अधिक है।
2-
रोहित बुक कंपनी के ओम प्रकाश यादव ने बताया कि पहली बार पुस्तक मेले को देखते हुए काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। हम लोग हर बार पुस्तक मेले में जरूर आएंगे। यहां किताबें खरीदने वाले लोग अधिक हैं।
3-
वर्मा बुक कंपनी गाजियाबाद के आदित्य वर्मा ने बताया कि पहली बार के प्रयास को देखते हुए किताबें काफी संख्या में बिकीं। लगातार पुस्तक मेले का आयोजन होता रहा तो यह अन्य जनपदों के मेलों को पीछे छोड़ देगा।
4-
निखिल प्रकाशन समूह आगरा के निखिल शर्मा ने बताया कि हम लोगों को यहां बहुत ही अच्छा वातावरण मिला। किताबों की बिक्री भी काफी अच्छी रही। अगली बार भी हम लोग जरूर पुस्तक मेले में आएंगे।