Holi Celebration : आज बिरज में होरी रे रसिया.. खेली गई फूलों की होली
1 min read
RIPORT BY GAURAV AWASTHI
RAEBARELI NEWS।
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति न्यास की ओर से आयोजित पुस्तक में आठवें दिन संगीत और भजन संध्या का समापन फूलों की होली से हुआ। होली गीतों पर लोग देर शाम झूमते रहे।
लखनऊ के वे-राग बैंड के सिंगर अंकुर कक्कड़ ने बांके बिहारी लाल भजन के साथ संगीत संध्या की शुरुआत की। कई बाॅलीवुड गीत प्रस्तुत कर लोगों को झुमा दिया। गिटार पर उनका साथ विक्रांत श्रीवास्तव और ड्रम पर डाॅ शैलांक ने दिया। आधे घंटे तक गीतों पर लोग थिरकते रहे।
इसके बाद फूलों की होली का दौर शुरू हुआ। अंकुर, अमित सिंह की जोड़ी ने होली गीतों से ऐसा समां बांधा कि सभी लोग स्टेज पर चढ़कर डांस करने लगे। फूलों की बारिश के बीच होली गीतों का देर रात तक दौर चलता रहा।
संगीत संध्या का आयोजन
संगीत संध्या का प्रारंभ उन्नाव से आए युवा गायक हरिओम मिश्र के गीतों और भजनों से हुआ। अपने मधुर गीतों से उन्होने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने “रंग डारों न बीच बाजार, श्याम मै तो बीच बाजार” और “हाय पकड़ो न बैयां हमार, आज ही पहनी नई नई चूनर” जैसे गीतों को अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत किया।
गायक मो फैज ने फिल्मी गीत सुनाकर समां बांध दिया। शिवानी सिंह ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। संचालन पंकज चौधरी ने किया। सोनम पांडेय, योगेश मिश्र ने भी अपने गीतों से माहौल संगीतमय कर दिया। अतुल कक्कड़ ने मां पर गीत सुनाकर विश्व महिलायें को सार्थक कर दिया।
संयोजक गौरव अवस्थी ने कहा कि रायबरेली का संगीत के क्षेत्र में 4 सदियों पुराना इतिहास है। काॅलेज के प्रबंध मंत्री अतुल भार्गव, रेयान इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल सदफ, लल्लन मिश्र, गिरीश चंद्र मिश्र, अमर द्विवेदी, शशिकांत अवस्थी, मधु कक्कड़, प्राची मिश्रा ने कलाकारों को उपहार देकर सम्मानित किया।
नवोदित गायिका दृष्टि ने बहाई भजनों की गंगा
जिले की नवोदित गायिका दृष्टि पांडेय देवांशी ने सुमधुर स्वर में कई भजन सुनाकर भजनों की गंगा बहा दी। उन्होंने “मैहर की शारदा भवानी तुम्हार गुण कैसे बखानी” और “ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन” जैसे भजनों को अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत किया।
उनके भजनों ने श्रोताओं को खूब पसंद आया और उन्हें देर तक तालियां बजती रहीं। पुस्तक मेला में विश्व महिला दिवस के अवसर पर दृष्टि को विनोद शुक्ल और अनिल मिश्र द्वारा सम्मानित किया गया।
निफ्ट के राॅक बैंड के लाइव कंसर्ट पर दर्शक झूमे
फिरोज गांधी काॅलेज सभागार परिसर में चल रहे आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी पुस्तक मेले में निफ्ट के बच्चों के राॅक बैंड का लाइव कंसर्ट में दर्शक झूम गए। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच छात्रा अनन्या प्रसाद और छात्र प्रशांत ने जैसे ही परफार्मेंस शुरू की तो समां बंध गया।
निफ्ट के करीब 20 छात्र-छात्राएं शाम पांच बजे पुस्तक मेले में मीडिया हेड हर्ष और एकेडमिक हेड प्रवीन श्रीवास्तव के साथ पहुंचे। ड्रम पर सचिन मनोज और गिटार पर नव्या शर्मा के साथ निफ्ट के छात्र प्रशांत, अनन्या प्रसाद ने हर लम्हा..तुझसे कहता रहता हूं..गाना शुरू किया तो सब वाह वाह कर उठे।
तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान गूंज उठा। ड्रमिस्ट सचिन मनोज की ड्रम पर सोलो परफार्मेंस ने भी लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। करीब एक घंटे तक चली प्रस्तुतियों का समापन गायक अंकुर कक्कड़ द्वारा गाए गए गए कैलाश खेर के चर्चित गीत के साथ हुआ।
अंत में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति न्यास की तरफ से राॅक बैंड के साथ प्रस्तुति देने वाले छात्र छात्राओं को अतुल भार्गव, संध्या भार्गव, डाॅ आदर्श कुमार, दीपमाला तिवारी, श्रीपति नारायण सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जेपी त्रिपाठी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय त्रिपाठी, रघुनाथ द्विवेदी, ठाकुर प्रसाद सिंह, महेंद्र अग्रवाल, शैलेंद्र अग्निहोत्री, रागिनी सिंह, डाॅ रीता श्रीवास्तव, केके सिंह, मुन्नालाल साहू आदि मौजूद रहे।