Fraud : फर्जी घरौनी बनाकर फंसे लेखपाल, विभागीय कार्यवाही की मांग हुई तेज !
1 min read
REPORT BY BRIJESH YADAV
AMETHI NEWS।
तहसील मुसाफिरखाना में आए दिन सूर्खियों में रहने वाले राजस्व लेखपाल द्वारा पट्टा के नाम पर पंजी मांगते ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। गौरतलब हो कि राजस्व लेखपाल अपनी कार गुजारियों के चलते आए दिन सुर्खियों में रहते है।
थानाक्षेत्र बाजार शुक्ल की ग्राम पंचायत इक्काताजपुर के ग्राम प्रधानपुत्र एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुरजीत यादव द्वारा जिलाधिकारी अमेठी निशा अनंत को पत्र देकर राजस्व ग्राम सिधौली की गाटा संख्या 964 जो राजस्व अभिलेखों में सामान्य आबादी दर्ज है।
उस पर किसी अन्य गांव के निवसी सुधीर कुमार मिश्र के नाम रूपए का लेनदेन का अवैधानिक तरीके से स्वामित्व योजना के तहत घरौनी दर्ज करने का आरोप लगाया गया था और जांच कर दर्ज की गई घरौनी निरस्त करने व कार्यवाही करने की मांग की गई थी जिस पर जिलाधिकारी निशा अनंत द्वारा उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना को जांच सौपी गई थी।
जांच में तथ्य सामने आया कि स्वामित्व योजना के तहत सर्वेक्षण कराकर आबादी क्षेत्र में काबिज दाखिल भू-स्वामियों का ग्रामीण आवासीय अभिलेख घरौनी प्रपत्र-10 हेतु स्थानीय क्षेत्र में तैनात लेखपाल अजीत सिंह की तैनाती की गयी।
तैनात लेखपाल शासकीय दायित्वों को दरकिनार करते हुए सामान्य आबादी भूमि गाटा सं. 964, रकबा 0.0310हे0 श्रेणी 6-2 पर दूसरी ग्राम पंचायत मवइया रहमतगढ़ में निवास करने वाले व्यक्ति सुधीर कुमार मिश्रा पुत्र नागेश्वर मिश्रा के नाम स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण आवासीय अभिलेख घरौनी प्रपत्र-10 तैयार कर दिया गया है।
शिकायतकर्ता प्रधानपुत्र व सामाजिक कार्यकर्ता को उक्त प्रकरण की जानकारी 20020325000910/987 प्रारूप आई0जी0आर0एस0 के माध्यम से दी गई है। कि ‘‘स्वामित्व योजना के तहत घरौनी ग्राम मवइया रहमतगढ़ निवासी सुधीर कुमार मिश्रा पुत्र नागेश्वर मिश्रा के नाम बन गई है। जो त्रुटिपूर्ण है। ग्राम सिधौली का स्वामित्व योजना का प्रपत्र- 5 लाक है, जिसका संशोधन मेरे स्तर से किया जाना सम्भव नहीं है।
आवेदक को अवगत करा दिया गया कि नियमानुसार सक्षम न्यायालय में वाद योजित कर अनुतोष प्राप्त करे।’’ ऐसे में सवाल यह है कि इतनी बड़ी गड़बड़ी लेखपाल द्वारा की गई। प्रशासन पूरे प्रकरण से अवगत है परन्तु किस मोह में लेखपाल पर कार्यवाही नहीं की जा रही है।
शिकायतकर्ता प्रधानपुत्र व सामाजिक कार्यकर्ता सुरजीत यादव ने कहा कि लेखपाल अजीत सिंह द्वारा फर्जी तरीके से सांठ-गांठ करके गाटा सं. 964, रकबा 0.0310हे0 श्रेणी 6-2 पर मवइया रहमतगढ़ ग्रामसभा में निवास करने वाले सुधीर कुमार मिश्रा पुत्र नागेश्वर मिश्रा के नाम स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण आवासीय अभिलेख घरौनी प्रपत्र-10 दर्ज किया गया है।
जिसे निरस्त कराते हुए दोषी राजस्व लेखपाल के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की है। प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं करने से नाराज सामाजिक कार्यकर्ता सुरजीत यादव ने प्रशासन के खिलाफ ग्राम पंचायत के लोगों के साथ आमरण अनशन पर बैठने की बात दी है।