राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा शराबबंदी हेतु ज्ञापन सौंपा
1 min readनई दिल्ली I
गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय शराब बंदी संयुक्त मोर्चा,नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक सुल्तान सिंह के आह्वान पर पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर जिला अधीक्षक/उपाधीक्षक के द्वारा मुख्यमंत्री जी को शराबबंदी हेतु एक ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया गया। I
इसी क्रम में राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा नई दिल्ली के जनपद संयोजक डॉ अर्जुन पाण्डेय एवं समाजशास्त्री डॉ धनंजय सिंह की अगुवाई में उप जिलाधिकारी अमेठी प्रीती तिवारी को अपराध एवं दुर्घटनाओं की जननी शराबबंदी हेतु पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा गया ,
पांच सूत्री मांगों में १-शराब महा अपराध को महात्मा गांधी के जयन्ती पर पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित करने हेतु कानून बनाया जाय।२-वैध,अवैध रूप से चल रहे कारखाने बंद हो।३-तीर्थ स्थलों अयोध्या, मथुरा, काशी, प्रयागराज एवं चित्रकूट आदि को शराब मुक्त रखा जाय।४-अनुच्छेद ४७ को पूर्ण रूपेण लागू किया जाय।५- अवैध कारोबारियों की जांच करायी जाय।
ज्ञापन देने वालों में विजय मिश्र, धर्मेंद्र सिंह, डॉ अभिमन्यु पाण्डेय, श्री नाथ शुक्ल राम औतार, कमला देवी, सुमित यादव शिवशंकर एवं विकास शुक्ल आदि की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही।