अभिव्यक्ति राष्ट्रीय चेतना परिवार द्वारा काव्य संध्या का शानदार आयोजन
1 min read
अमेठी I
30 अक्टूबर को अभिव्यक्ति राष्ट्रीय चेतना परिवार द्वारा काव्य संध्या का शानदार आयोजन किया गया | काव्य संध्या के मुख्य अतिथि उदयपुर राजस्थान से डी. वाई. एस. पी. चेतना भाटी जी ने अपनी उपस्थिति से मंच को गरिमा प्रदान की | चेतना भाटी जी मूल रूप से जैसलमेर निवासी हैं और इस समय उदयपुर में डीएसपी महिला प्रकोष्ठ प्रभारी के पद पर तैनात हैं। चेतना भाटी जैसलमेर जिले की पहली महिला पुलिस अधिकारी है. वे एक बेहतरीन गायक, कवि और मार्गदर्शक भी हैं I
और ये बड़े ही गर्व की बात है कि इनके पति श्री हनुवंत सिंह भाटी भी उदयपुर में डीएसपी के पद पर तैनात हैं । दोनो पति पत्नी मिल कर देश की सेवा कर रहे हैं । और ये और भी गर्व की बात है कि एक पुलिस ऑफिसर होने के साथ साथ समाज सेवा भी करती हैं इसके अलावा, साहित्य के क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं दे रही हैं इनकी एक कविता सत्यमेव जयते को लाखों बार देखा गया है और भी इनकी कई कविताएं सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं यह समसामयिक विषय पर लेख भी लिखती हैं । श्रीमती भाटी जी विशेष रूप से बेटियों के लिए कविताएं बहुत लिखती हैं | और उन की सुरक्षा के लिए वह तन मन धन से समर्पित हैं |
कोरोना में कर्फ्यू के समय सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं को हो रही थी । इन्होंने गर्भवती महिलाओं की इस परेशानी को दूर करने के लिए दो और महिला डीएसपी के साथ मिलकर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जिसमें गर्भवती महिलाओं के नंबर जोड़े गए और उनको आवश्यकता अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं । इस तरह इन्होंने कई गर्भवती महिलाओं की मदद की । बहुमुखी प्रतिभा की धनी, उदारता और विभिन्न क्षेत्रों में आपके कार्य, लगन और समाज सेवा में उनकी संलग्नता से समाज को प्रेरणा मिलती है | पूरे देश के लिये प्रेरणादायक चेतना भाटी जी ने पूरे देश की जगाने के लिए बहुत ही सुन्दर कविता प्रस्तुत की व काव्य संध्या में उपस्थित सभी कविजनों का उत्साहवर्धन भी किया |
अभिव्यक्ति राष्ट्रीय चेतना परिवार के संस्थापक अरविंद गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन किया व राष्ट्रीय चेतना परिवार के उद्देश्यों को बताया और काव्य पाठ प्रस्तुत किया | सबसे पहले अभिव्यक्ति काव्य मंच की अध्यक्ष डॉ मंजू गुप्ता ने सरस्वती वंदना से काव्य संध्या का शुभारम्भ किया |
प्रो. सौभाग्य कोराले, मंजीत कौर रखरा, डॉक्टर बी. भवानी, मंजीत कौर, मेघा जोशी, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, श्री लाल जोशी ने, डॉक्टर सुनील परीट, सुलेखा कुलश्रेष्ठ, उषा कंसल, मनजीत कौर रखरा,
आदि सभी देश के सम्मानित कवियों ने अपनी कविताओं से काव्य संध्या की रौनक बढ़ाई |
अभिव्यक्ति काव्य मंच के संरक्षक नंदलाल सारस्वत स्वदेशी ने बेटियों को समर्पित भावपूर्ण रचना प्रस्तुत की | अभिव्यक्ति काव्य मंच की संरक्षक लता नौवाल ने बहुत ही सुन्दर 2 कविताएं प्रस्तुत की | डॉक्टर मंजू गुप्ता ने अध्यक्षता के साथ साथ एक सुन्दर गीत प्रस्तुत किया | रीता सिंह ने काव्य संध्या का संचालन किया व पुलिस को समर्पित एक कविता प्रस्तुत की |