CRIME NEWS : भंडारे के भोज से लौट रही किशोरी के साथ दुराचार, मुकदमा दर्ज
1 min read
REPORT BY RAJNEESH SINGH
AMETHI NEWS।
जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र से किशोरी के साथ दुराचार का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलते ही भुक्तभोगी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस का दावा जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
भंडारे के भोज में शामिल होकर लौट रही थी किशोरी
गांव के समीप भोज खाने गई किशोरी को घर लौटते समय रास्ते मे एक व्यक्ति द्वारा जबरन दुष्कर्म किया गया जिसकी तहरीर भुक्तभोगी द्वारा थाने पर देने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर अभियुक्त की तलाश मे जुटी।
थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी किशोरी जो गांव से कुछ दूर भोज मे शामिल होने गई थी शाम को घर लौटते समय रास्ते मे घात लगाए बैठे एक व्यक्ति ने जबरन पकड़कर एकांत स्थान पर ले जाकर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।
रोती बिलखती घर पहुंची किशोरी ने परिजनो से आपबीती बताई जिसके पश्चात परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचकर घटना की तहरीर पुलिस को देकर कार्यवाई की मांग किया। इस संबंध मे पुलिस ने बताया कि घटना की तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर उसकी तलाश जारी है ।
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
जिले में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रवीन्द्र प्रताप सिंह थाना कमरौली मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन की चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त जुगेश्र्वर पुत्र सोनाधार निवासी ग्राम बाधा पारा थाना बाग बहारा जिला महासमुन्द राज्य छत्तीसगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष को बनभरिया रोड पानी टंकी के पास से समय करीब 11:45 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया ।
मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर दिखा न सका । पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने इस मोटरसाइकिल को सुलतानपुर से चुराया था । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कमरौली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।