Embezzlement And Record Falsification : शिक्षक पर विभागीय अभिलेख में हेराफेरी करने व शुल्क के गबन का मामला दर्ज
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
जिले के विकास खंड जामों स्थित जनता इण्टर कॉलेज मवई के प्रबंधक द्वारा थाना जामों में तहरीर देकर विद्यालय के ही शिक्षक पर विभागीय अभिलेख में हेराफेरी करने व शुल्क के गबन का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
आइये जाने क्या है पूरा प्रकरण
मामला जामों विकास क्षेत्र अंतर्गत जनता इण्टर कॉलेज मवई का है ।प्रबंधक मृणेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि कॉलेज के शिक्षक राजेंद्र कुमार को शैक्षिक सत्र 2022 – 2023 में कक्षा 09 वर्ग ब के लिए शिक्षक राजेंद्र कुमार को कक्षा अध्यापक नियुक्त किया गया था।किंतु शिक्षक राजेंद्र कुमार द्वारा 47 छात्र छात्राओं से अर्जित किया गया शुल्क 13226 रुपए की हेराफेरी की गई है।
अभिलेखों में जगह जगह व्हाइटनर का प्रयोग किया गया है। शिक्षक राजेंद्र कुमार द्वारा छात्र छात्राओं से प्राप्त शुल्क का निजी हित में प्रयोग करने से छात्र छात्राओं का शुल्क विद्यालय विकास कोड पर जमा नहीं किया गया। वही 19 नवंबर 2022 से 26 नवंबर 2022 तक चिकित्सीय अवकाश लेकर अपना विवाह कराया गया।कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ के लोग भी शामिल हुए थे।
शिकायत कर्ता मृणेंद्र प्रताप सिंह का ये भी कहना है कि ज़ब भी बतौर प्रबंधक उनसे पूंछताछ करने पर शिक्षक द्वारा गाली गलौज की जाती है। कई बार शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई थी।