MAHAKUMBH-2025 : महाकुम्भ प्रयागराज पहुंचकर मुख्य सचिव-डीजीपी ने भी हादसों के कारणों की ली जानकारी
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
PRAYAGRAJ / LUCKNOW NEWS।
प्रयागराज महाकुम्भ में मौनी अमावस्या के मौके पर हुई दुर्घटना के कारणों की पड़ताल के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग ने जांच शुरू कर दी है। आयोग के सदस्य शुक्रवार को प्रयागराज जाकर मौके पर छानबीन करेंगे।
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गुरुवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुम्भ नगर पहुंचकर संगम नोज पर हुई भगदड़ के हालात समझे और अस्पताल पहुंचकर हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं का कुशलक्षेम पूछा।
भगदड़ की न्यायिक जांच शुरू
न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति हर्ष कुमार समेत दोनों सदस्यों पूर्व डीजी वीके गुप्ता और पूर्व आईएएस डीके सिंह ने गुरुवार को लखनऊ के जनपथ स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की।
आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति हर्ष कुमार ने बताया, क्योंकि जांच को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाना है इसलिए हमने घोषणा के कुछ ही घंटों में कार्यभार संभाल लिया है। हमारे पास एक महीने का समय है, फिर भी हम जांच तेजी से पूरा करने की कोशिश करेंगे। आयोग शुक्रवार को घटना स्थल पर जाकर सभी तथ्यों की छानबीन करेगा।
घटना के कारणों की जांच के साथ रिपोर्ट में सरकार को भविष्य में ऐसे आयोजनों की दृष्टि से सुझाव भी देगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे की जांच को तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग बनाया था।आयोग को अपने गठन के एक महीने के अंदर मामले की जांच रिपोर्ट देनी होगी।
योगी लगातार 48 घंटे से व्यवस्था पर रख रहे नजर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार 48 घंटे से व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम पर नजर बनाए हैं। गुरुवार भी अफसरों से पल-पल की जानकारी लेकर निर्देश दिए। इसके बाद मुख्य सचिव, डीजीपी ने इंतजामों की समीक्षा की और जांच आयोग ने काम शुरू कर दिया। उन्होंने आसपास के जिलों को जरूरी निर्देश दिए। दूसरे दिन भी उमड़े श्रद्धालु, रात आठ बजे तक 2.06 करोड़ ने डुबकी लगाई।
अधिवक्ता ने सुप्रीमकोर्ट में दायर की याचिका
सुप्रीम कोर्ट में जनहित दायर कर सभी राज्य सरकारों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता अधिवक्ता विशाल तिवारी ने हादसे की स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश देने के साथ अफसर-कर्मचारियों पर लापरवाही के लिए कार्रवाई की मांग की हैै।
मुख्य सचिव-डीजीपी ने घटनास्थल देखा, घायलों का जाना हाल महाकुम्भ नगर, विसं। महाकुम्भ नगर पहुंचे मुख्य सचिव मनोज सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार पहले झूंसी गए। वहां दोनों अफसरों ने बस अड्डा देखा और एरावत घाट का निरीक्षण किया। इसके बाद दोनों संगम नोज के खंभा नंबर 157 के पास पहुंचे, जहां भगदड़ मची थी।
मुख्य सचिव डीजीपी ने घटना कैसे हुई, इस बारे में जानकारी ली !
डीएम महाकुम्भ विजय किरण आनंद ने उन्हें पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया। दोनों अफसर संगम नोज की निगरानी के लिए थोड़ी दूर पर बनाए वाच टॉवर पर गए और ऊपर से पूरे संगम नोज को देख व्यवस्था का जायजा लिया। यहां दोनों अफसर पर लगभग 20 मिनट तक रहे। इसके बाद दोनों अफसर आईट्रिपलसी पहुंचे और अफसरों के साथ बैठक कर वसंत पंचमी के स्नान को लेकर जरूरी निर्देश दिए।
अधिकारियों ने घायलों व उनके परिजनों से मुलाकात
बैठक के बाद मुख्य सचिव, डीजीपी केंद्रीय अस्पताल की व्यवस्था देखी। वहां से स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में घायल श्रद्धालुओं से कुशलक्षेम पूछा। दवा और इलाज कैसा चल रहा है, यह भी जाना।