Law and order and prosecution work : जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था व अभियोजन कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा जनपद के अधिकारीगण के साथ कानून व्यवस्था व अभियोजन कार्यों के संबंध में बैठक की गई।
बैठक में अभियोजन कार्यों के स्पीड ट्रायल संबंधित मामलों, समान्य वाद तथा राजस्व से संबंधित वादों की समीक्षा की गई तथा गत माह में दायर मामलों, मामलों में हुए निर्णय, डिस्पोज मामले सहित पुराने मामलों की पेंडेंसी एवं डिस्पोजल तथा न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों की स्थिति की समीक्षा करते हुए मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।
कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पाबन्दी की कार्यवाही, गुण्डा, जिलाबदर एवं हिस्ट्रीशीटर आदि पर सतर्क दृष्टि रखने, महिला संबन्धी अपराधों की रोकथाम व अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी, ग्राम चौकीदारों व अभिसूचना इकाई के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनायें प्राप्त कर तत्काल कार्यवाही करने, अवैध शराब परिवहन/निष्कर्षण/तस्करी/अवैध मादक द्रव्यों की बिक्री के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, सड़क सुरक्षा अभियान, आपसी रंजिश, अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी, जनपद के थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।