property card distribution स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रॉपर्टी योजना के अंतर्गत प्रॉपर्टी कार्ड (घरौनी) वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
1 min read
PROPERTY CARD DISTRIBUTION
AMETHI NEWS।
स्वामित्व योजना के अंतर्गत तैयार किए गए प्रॉपर्टी कार्ड (घरौनी) का वितरण कार्यक्रम आज जनपद की समस्त तहसीलों व ब्लॉकों में किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के लाभार्थियों से संवाद व उद्बोधन कार्यक्रम का सभी जगह सजीव प्रसारण किया गया।
मुख्य कार्यक्रम जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में राजीव गांधी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट संस्थान जायस में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को स्वच्छता व नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई तथा वर्तमान समय में सरकार की चल रही योजनाएं फार्मर रजिस्ट्री, फैमिली आईडी बनवाने की अपील की गई।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के सजीव प्रसारण के उपरांत जनपद में सभी जगह अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया गया।
571 राजस्व गांवों के कुल 23548 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण
आज जनपद में 571 राजस्व गांवों के कुल 23548 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वामित्व योजना से जहां एक तरफ ग्रामीण जनों के भूमि विवाद संबंधी विवादों का समाधान होगा वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत की भूमि का स्पष्ट मानचित्र प्राप्त होगा, जिससे गांव के आधारभूत संरचना के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को बनाना आसान होगा, इससे लाभार्थी गण विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज त्यागी, उपजिलाधिकारी तिलोई अमित सिंह, तहसीलदार तिलोई सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि व लाभार्थीगण उपस्थित रहे।