TOTAL SOLUTION DAY : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
शासन के निर्देशानुसार जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में तहसील अमेठी में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ।
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए। आज तहसील अमेठी में कुल 26 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 06 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील तिलोई में 20 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया I
तहसील मुसाफिरखाना में 30 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 02 शिकायतों का निस्तारण कराया गया तथा तहसील गौरीगंज में 11 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जन समस्याओं को सुने तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, उपजिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमेठी, तहसीलदार अमेठी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने आज विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण
जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज जनपद में विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया एवं अधिकारियों तथा कार्यदायी संस्थाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने सीएचसी अमेठी परिसर में बन रहे ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट लैब का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान भवन का कार्य पूर्ण पाया गया, किंतु छिटपुट कार्य चलते पाए गए जिसको लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संबंधित निर्माण इकाई को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांच लें, उनमें लगने वाले समस्त सामान/उपकरण मानक के अनुरूप हो।
जिलाधिकारी ने निर्माण इकाई को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी टाइल्स व लाइट खराब है उन्हें शीघ्र बदलवाया जाए तथा सिंक/वॉश बेसिन के लीकेज को ठीक कराने को कहा तथा साफ सफाई का विशेष ख्याल रखने को निर्देशित किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी में प्रोजेक्ट अलंकरण के तहत कराए जा रहे अनुरक्षण कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मौके पर कार्य बंद पाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र निर्माण की कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों व निर्माण इकाई को दिया। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य जीजीआईसी को कॉलेज परिसर में साफ सफाई कराए जाने के निर्देश दिए एवं अन्य सुविधाओं का जायजा लिया I
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत बाहापुर में निर्माणाधीन एएनएम सेंटर तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया एवं संबंधित कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह प्राचार्य जीजीआईसी अमेठी, निर्माण इकाई के अधिशासी अभियंता हरिओम मिश्रा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।