DM’S REVIEW AND INSPECTION : उत्पीड़ित SC एवं ST के व्यक्तियों की आर्थिक सहायता योजना की जिलाधिकारी ने की समीक्षा
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अत्याचार से उत्पीड़ित अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्तियों की आर्थिक सहायता योजना की समीक्षा बैठक की।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज शुक्ला ने बताया कि कुल 172 लाभार्थियों को रुपए 139.70 लाख का भुगतान किया जा चुका है तथा शेष 141 लंबित प्रकरणों में (प्रथम किस्त के 70, द्वितीय किस्त के 62 एवं प्रथम व द्वितीय किस्त के 09 प्रकरण) से 71 प्रकरणों में 124 पीड़ितों को सहायता स्वीकृत की कार्यवाही की जा रही है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त प्रकरणों की गुणवत्तापूर्ण जांच कर शेष समस्त प्रकरणों में स्वीकृत तथा भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाएगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अर्पित गुप्ता, एआरटीओ सर्वेश श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे I
जिलाधिकारी ने पुस्तकालय का किया निरीक्षण
अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज जामों रोड स्थित पुस्तकालय का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान लाइब्रेरी में उपस्थित छात्राओं से उनका हाल-चाल जाना एवं उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी तथा उन्हें डायरी भेंट की।
जिलाधिकारी ने अध्यनरत छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई कर उनके द्वारा तय किए गए लक्ष्य को हासिल करने को कहा। इसके उपरांत उन्होंने साफ सफाई, खराब लाइटों को बदलवाने तथा लाइब्रेरी परिसर में डस्टबिन रखवाने के निर्देश संबंधित को दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने लाइब्रेरी कार्यकत्री को ठंड से बचाव के दृष्टिगत कंबल दिलवाया।
ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने गोदामों में रखी बीयू/सीयू तथा वीवीपैट के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी देखा तथा गोदाम में लगी सिक्योरिटी को 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार वेयरहाउस में ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित भंडारण एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में आज वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारी व निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।