BULLDOZER FREED ENCROACHMENT : प्रशासन का गरजा बुलडोजर, खलिहान एवं चकमार्ग को कराया अतिक्रमण मुक्त
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी गौरीगंज द्वारा खलिहान की भूमि व सार्वजनिक चक मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया I उपजिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह द्वारा आज तहसील गौरीगंज अंतर्गत ग्राम सैंठा में खलिहान की भूमि को तथा ग्राम अहद, जामों में सार्वजनिक चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
बताते चलें कि आज जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी निशा अनंत के समक्ष शिकायतकर्ता लल्लन चौहान निवासी ग्राम गुरु का पुरवा मजरे सैंठा तहसील गौरीगंज द्वारा खलिहान की सुरक्षित भूमि पर जियालाल द्वारा अनाधिकृत रूप से निर्माण कर कब्जा किए जाने की शिकायत की गई तथा साहब प्रसाद तिवारी ग्राम अहद थाना जामो द्वारा सार्वजनिक चकमार्ग पर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत की गई I
जिसको संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी गौरीगंज को अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर उपरोक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए गए, जिस पर उपजिलाधिकारी गौरीगंज द्वारा दोनों स्थानों पर राजस्व व पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर खलिहान की भूमि व सार्वजनिक चकमार्ग को कब्जा मुक्त कराया गया।