Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

DISCLOSURE OF INCIDENT : चार हत्याओं का आरोपी गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग में किया कांड

1 min read
Spread the love

REPORT BY LOK REPORTER

AMETHI NEWS I 

एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के आरोपी को STF ने गौतमबुद्ध नगर इकाई द्वारा जेवर टोल प्लाजा से गिरफ्तार कर लिया है I घटना का खुलासा करते हुए एसपी अनूप सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग में हत्याएं हुई थी I अभियुक्त द्वारा इस बात को स्वीकार किया है I

03 अक्तूबर को एक दुखद घटना क्रम में थानाक्षेत्र शिवरतनगंज के अहोरवा भवानी क्षेत्र में एक परिवार के 04 सदस्यों की शाम करीब 07.00 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । घटना में मारे गये लोगों की पहचान सुनील कुमार पुत्र रामगोपाल, पूनम कुमारी पत्नी सुनील कुमार, कुमारी श्रृष्टि एवं कुमारी समीक्षा उर्फ लाडो के रूप में हुई । घटना की जानकारी होने पर सभी उच्चाधिकारियों द्वारा तकाल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा फील्ड यूनिट बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई।

घटना स्थल पर परिसर में किसी भी प्रकार के फोर्सफुल इन्ट्री के साक्ष्य नहीं पाये गये। उपरोक्त घटना के संबन्ध में थाना शिवरतनतगंज पर मृतक स्व० सुनील कुमार के पिता रामगोपाल से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मु0अ0सं0 121/24, नामित अभियुक्त चन्दन वर्मा पुत्र मायाराम निवासी तेलिया कोट कोतवाली नगर रायबरेली उ०प्र० के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । घटना के अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया। जिनके द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के गंभीर प्रयास किये जा रहे थे।

चार अक्तूबर को शाम करीब 02.40 बजे एसटीएफ की गौतमबुद्ध नगर इकाई द्वारा जेवर टोल प्लाजा से अभियुक्त की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की गई तथा गिरफ्तारी स्थल से लाकर अभियुक्त को थाना शिवरतनगंज में दाखिल किया गया ।

पूछताछ के क्रम में अभियुक्त द्वारा यह बताया गया कि उसका मृतका स्व० पूनम से प्रेम प्रसंग चल रहा था तथा वर्तमान में कुछ मनमुटाव हो जाने के कारण वह तनाव में रहने लगा था, इसी तनाव तथा गुस्से में आकर उसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया ।

अभियुक्त द्वारा बताया गया कि घटना कारित करने  के लिए मृतका के घर अपनी बुलेट मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नं० यू0पी0 33 बी0यू0 4576 से गया था तथा अपने साथ लाई हुई पिस्टल निकालकर मृतका के पति तथा पूनम पर फायर कर दिया इसी दौरान उनके दोनों बच्चे भी बीच में आ गये उन्हें भी मेरे द्वारा गोली मारी गयी I

आरोपी ने की घटना कारित के उपरांत आत्महत्या की कोशिश 

सभी को मृत समझकर मेरे द्वारा स्वयं को मारने हेतु पिस्टल द्वारा गोली चलाकर आत्महत्या का प्रयास किया गया किन्तु फायर मिस हो जाने के कारण वहां से मैं घटना में प्रयुक्त असलहे सहित अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया । फरार होने के बाद मैं दिल्ली भागने का प्रयास कर रहा था ,जहां रास्ते में आज शाम मुझे एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि सम्पूर्ण घटना उसके द्वारा अकेले ही कारित की गई है ।

अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं बुलेट मोटरसाइकिल की बरामदगी की जायेगी एवं तत्पश्चात शेष अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।

पुलिस मुठभेड़ में हत्या अभियुक्त गिरफ्तार 

थानाक्षेत्र शिवरतनगंज जनपद अमेठी के अहोरवा भवानी में एक परिवार के 04 सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । जिसके क्रम में 04 अक्तूबर को करीब 02.40 दोपहर एसटीएफ की गौतमबुद्ध नगर इकाई द्वारा जेवर टोल प्लाजा से अभियुक्त चन्दन वर्मा पुत्र मायाराम निवासी तेलिया कोट कोतवाली नगर रायबरेली को गिरफ्तार कर थाना शिवरतनगंज में दाखिल किया गया था ।

उक्त घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल व बुलेट मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु अभियुक्त से पूछताछ से प्राप्त जानकारी एवं उसकी निशानदेही पर अभियुक्त के बताये हुए स्थान पर 05 अक्टूबर को थाना शिवरतनगंज व थाना मोहनगंज पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की बुलेट मोटरसाइकिल सं0 यू0पी0 33 बी0यू0 4576 एवं एक देशी पिस्टल मय मैग्जीन बरामद की गई ।

तलाशी के दौरान निरीक्षक पर बोला हमला 

बरामदगी के दौरान थानाक्षेत्र मोहनगंज जनपद अमेठी अन्तर्गत पूरे विन्ध्या दीवान की नहर पटरी, जंगल झाड़ी के पास उ0नि0 मदन कुमार सिंह थाना शिवरतनगंज द्वारा बरामद पिस्टल के निरीक्षण करते समय अभियुक्त चन्दन वर्मा पुत्र मायाराम निवासी तेलिया कोट कोतवाली नगर रायबरेली द्वारा उ0नि0 उपरोक्त के खोष्ठे (गन होलेस्टर) से सरकारी पिस्टल निकालकर काग करके जान से मारने की नियत से उ0नि0 मदन कुमार सिंह के ऊपर फायर कर दिया गया ।

निरीक्षक द्वारा अपने आप को बचाया गया । आत्मरक्षार्थ सच्चिदानन्द राय प्रभारी निरीक्षक शिवरतनगंज द्वारा फायर किया गया जिससे गोली अभियुक्त के दाहिने पैर पर लग गयी एवं अभियुक्त मौके पर ही गिर गया । घटना स्थल से 01 अदद पिस्टल व 01 खोखा कारतूस 9 MM बरामद की गई । अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी तिलोई ले जाया गया I गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना मोहनगंज पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »