Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

SIDE STORY : चार हत्याओं की वारदात अफेयर या एफआईआर वज़ह तो नहीं !

1 min read
Spread the love
REPORT BY MADHAV BAJPAYEE
AMETHI NEWS I 
 जिले में दलित परिवार के हत्याकांड ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है I पुलिस इस पूरे हत्याकांड को आपसी रंजिश बता रही है I वहीं यह भी बात सामने आ रही है कि एक एफआईआर के चलते पूरे परिवार की जान चली गई है I
शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित घर में अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई देने लगी, गोलियों की आवाज सुनकर जब लोग घर के अंदर गए तो देखा कि आंगन में सुनील और उसकी पत्नी की लाश पड़ी है I वहीं दूसरे कमरे में उसके दो मासूमों की लाश पड़ी हुई है I
पुलिस ने मौके से गोली के 9 खोखे बरामद किए हैं I सूत्रों से जानकारी यह भी मिल रही है कि इस हत्या का आरोपी चंदन वर्मा को हिरासत में ले लिया गया है I बताया यह भी जा रहा है कि चंदन वर्मा अकेले ही इस नृशंत हत्या की वारदात को अंजाम दिया है I सुनील मूल रूप से रायबरेली जिले के गदागंज इलाके का रहने वाले थे I हाल ही में उनका अमेठी में ट्रांसफर हुआ था I
प्रारंभिक पुलिस जांच में पता चला है कि पूनम ने 18 अगस्त को रायबरेली में चंदन वर्मा के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत और छेड़छाड़ के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई थी I शिकायत में यह भी कहा गया था, ‘अगर उसे या उसके परिवार को कुछ होता है तो इसके लिए चंदन वर्मा जिम्मेदार होगा I
सूत्रों की मानें तो पूनम का चंदन वर्मा के साथ अफेयर चल रहा था I इस घटना में एक बड़ी वज़ह ये भी कहा जा रहा है I वहीं चन्दन फरार हो गया है I उसका साथी दीपक सोनी पुलिस की गिरफ्त में है I जल्द पुलिस घटना का आधिकारिक अनावरण कर सकती है I
अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा था कि इस बात की जांच की जा रही है कि हत्याएं इस मामले से जुड़ी हैं या नहीं l सुनील अपने परिवार में कमाने वाला एकमात्र सदस्य था। शुक्रवार को उनके पिता राम गोपाल ने कहा, ‘हत्यारों का भी यही हश्र देखना चाहता हूं  l
घटनास्थल पर पहुंचे राज्यमंत्री, बोले अपराधियों की नहीं बख्शा जाएगा 
राज्य मंत्री और स्थानीय विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह पहुंचे घटनास्थल
बोले कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। अपराधी कहीं भी होगा उसे ढूंढकर निकाल लिया जाएगा।अमेठी में एक शिक्षक के परिवार में चार लोगों की हत्या के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शुक्रवार सुबह यूपी सरकार में राज्य मंत्री व स्थानीय विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि योगी सरकार अपराध व अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। इस मामले में भी अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
अपराधी कहीं भी होगा उसे ढूंढकर निकाल लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि घटना को देखकर लगता कि इस तरह की वारदात विक्षिप्त मानसिकता के लोग करते हैं। आगे उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में चार नहीं बल्कि पांच हत्याएं होती हैं। फिर खुद ही बताया कि पांचवा व्यक्ति वह खुद ही होता जिसने वारदात को अंजाम दिया है। परिवार की हत्या के बाद आरोपी खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर लेता है।
मंत्री ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। मामले की जांच की जा रही है और अभी इस पर कुछ और कहना सही नहीं होगा। मंत्री ने पुलिसकर्मियों के साथ शिक्षक के घर का निरीक्षण करने के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
घटना से शिक्षको में भी आक्रोष,शोक सभा कर दिवंगत की शांति के लिए प्रार्थना की
सिंहपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पन्हौना के परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षक सुनील व उसके परिवार की  बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी । जिसमें शिक्षक व उसकी पत्नी व उसके दो बच्चो की मौत हो गई। शिक्षक जनपद रायबरेली के रहने वाले थे। साथी की मौत के बाद प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह की अगुवाई में शिक्षकों ने जनपद के सभी  ब्लॉक संसाधन केंद्रों  पर शोक सभा कर दिवंगत की शांति के लिए प्रार्थना की।
शिक्षक व उसके परिवार की नशंस हत्या  होने की जानकारी साथी शिक्षकों को हुई तो वह शोकाकुल हो गए। अमेठी जनपद के तिलोई खंड शिक्षा अधिकारी रामकृष्ण कश्यप के साथ-साथ सिंहपुर , जगदीशपुर शुकुल बाजार शाहगंज गौरीगंज मुसाफिरखाना सहित अन्य ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर शोकसभा कर दिवंगत के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसी कम में सिंहपुर में शिक्षकों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया।  साथ ही इस घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कठोर के कार्रवाई की मांग की है।
 सुनील के विद्यालय में भी आयोजित हुई शोक सभा
प्राथमिक विद्यालय पनहौना में सहायक अध्यापक सुनील कुमार की हत्या के बाद विद्यालय में भी विद्यालय के प्रधानाचार्य
पवन कुमार द्वारा शोकसभा आयोजित कर एक दिन का अवकाश रखा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एकत्र हो शिक्षकों ने दिवंगत साथी के लिए किया न्याय की मांग
दिवंगत शिक्षक साथी सुनील कुमार के परिजनों के न्याय के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर बेसिक शिक्षा परिवार अमेठी के शिक्षकों ने एकत्र होकर मौन व्रत रखकर दिवंगत साथी के लिए न्याय की मांग करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ संयोजक विवेक शुक्ला पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अब्दुल रशीद सहसंयोजक धीरेंद्र सिंह बघेल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ उपाध्यक्ष जयराम कनौजिया, शिक्षामित्र संगठन जिला अध्यक्ष संजय कनौजिया प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक गौरीगंज अध्यक्ष ओमेंद्र सिंह महामंत्री श्री अजय मौर्या एससी टीचर वेलफेयर एसोसिएशन से राम सुमेर चक्रवर्ती  आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बच्चे भी रहे दुखी
विद्यालय के पढ़ने वाले बच्चे भी इस घटना से व्याकुल है उनका रो-रो पर बुरा हाल है वह भी अपने अध्यापक की यादें ताजा कर रहे हैं।
 व्यापारियो ने उठाई पुख्ता सुरक्षा की बात
सिंहपुर अमेठी अहोरवा भवानी कस्बे  का व्यापारी इस प्रकार की प्रथम घटना से सहमा देखा जा रहा है।व्यापारियो ने अपने अपने प्रतिष्ठान बन्द कर शोक जताया है।कस्बा अंदर घनी आबादी में हुयी ऐसी वारदात से व्यापारी वर्ग अपने को सुरक्षित महसूस नही कर रहा है।  व्यापारियो के इस भय को अपने मांग पत्र में स्थान देकर जिलाप्रशासन से व्यापारियो की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की बात उठायी है।
जल्द खुलासा न हुआ तो करेंगे आंदोलन
घटना के बाद व्यापार‍ियों में रोष है, उधर इस घटना के बाद कस्बे के व्यापारियों में काफी रोष है। उन्होंने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर रखी है। व्यापारियों ने पुलिस से मांग किया है क‍ि जल्द से जल्द  शिक्षक व उसके परिवार  कातिल को गिरफ्तार किया जाए, वरना वो आंदोलन करेंगे।
पुलिस फोर्स के साथ एक कंपनी पीएसी तैनात
 सीओ अजय सिंह ने बताया कि इलाके में तनावपूर्ण स्थ‍ित‍ि को देखते हुए कई थानों की पुल‍िस फोर्स व एक कंपनी  पीएसी तैनात कर दी गई है। कस्बे में शांति व्यवस्था कायम है।पुलिस हर गतिविधि नजर बनाए हुए है।
पोस्टमार्टम से पहले कराया गया एक्स-रे 
 पोस्टमार्टम से पहले चारों मृतकों का एक्सरे कराया गया है। घटना के बाद चारों शव पोस्टमार्टम हाउस ले गए थे। यहां से पहले दोनों बच्चों का एक्सरे कराया गया। उसके बाद दंपति को एक्सरे के लिए भेजा गया। इसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई।
तो सुनील की जान लेने को पीछे पड़े थे दुश्मन
शिक्षक व उसके परिवार की निर्मम हत्या के पीछे किसकी साजिश है और किन लोगों ने घटना अंजाम दी, यह पुख्ता तौर पर पुलिस के खुलासे के बाद ही सामने आएगा, लेकिन घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। शिक्षक की पत्नी द्वारा रायबरेली में दर्ज कराए गए मुकदमें का मामला अभी तक घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है।
पुलिस भी अभी तक इसी पहलू को घटना की वजह मान रही है। बताते हैं कि चंदन इस परिवार को अक्सर परेशान करता था। मृतक के पिता ने भी कुछ लोगों के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि कुछ लोग उनके बेटे को मारने के लिए ढूंढने गांव तक गए थे।
आईजी प्रवीण कुमार ने बयान में कहा है कि घटना में इस परिवार के जानने वाले लोग शामिल हो सकते हैं। ऐसे में यह भी अटकलें लगाई जा रही है कि मामले में शिक्षक व उसकी पत्नी के करीबी या जानने वाले लोग भी हो सकते हैं। कुछ लोग मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़ कर देख रहे हैं।
लखनऊ में घर बनाने का सपना रह गया अधूरा
शिक्षक सुनील कुमार भले ही गरीब परिवार से रहे हों, लेकिन उनके सपने बड़े थे। मेहनत की कमाई से वह लखनऊ में घर बनाना चाहते थे। एक साथी शिक्षक ने बताया कि सुनील ने लखनऊ में घर बनाने के लिए प्लाट भी देखा था। लखनऊ के सुल्तानपुर रोड पर उन्होंने जमीन देखकर तय कर ली थी। 12 लाख रुपये में प्लाट की डील हुई थी। नवरात्र में ही जमीन के बैनामे की तैयारी थी। लेकिन सुनील का यह सपना अधूरा रह गया।
चंदन वर्मा के रिश्तेदार को पुलिस ने लिया हिरासत में कर रही पूछताछ   
पुलिस ने चंदन वर्मा के एक रिश्तेदार दीपक सोनी को गुरुवार रात में ही हिरासत में लिया है. दीपक के परिजन घबराए हुए हैं I सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर दीपक को क्यों उठाया गया है।असल में चंदन वर्मा मूलतः सोनी बिरादरी से है, लेकिन टाइटल वर्मा लगाता है I
अमेठी के रहने वाले दीपक सोनी से चंदन की दूर की रिश्तेदारी है I दलित शिक्षक और उनके परिवार की जहां हत्या हुई उसके पास में ही दीपक सोनी की मोबाइल शॉप है I पुलिस ने संभवतः इसी कनेक्शन के आधार पर दीपक सोनी को पूछताछ के लिए उठा लिया है I
राहुल व इरानी ने पीड़ित परिवार से की बात, किशोरी लाल ने की मुलाकात
इस घटना को लेकर राजनीतिक दल भी सक्रिय हो गए हैं I अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति इरानी एवं राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से बातचीत की है I अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा भी पीड़ित परिवार से मिलने सुदामापुर गांव पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया I कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »