AMETHI NEWS : शारदीय नवरात्रि पर सांसद ने माँ दुर्गन भवानी की चौखट पर टेका माथा, जनता की सुनी फ़रियाद
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
शरदीय नवरात्रि के प्रथम दिन अमेठी पहुंचे अमेठी सांसद ने शाहगढ के माँ दुर्गन भवानी की चौखट पर माथा टेका l इसके उपरांत कांग्रेस सांसद ने जनता दर्शन मे लोगो की फरियाद सुनी I सांसद किशोरी लाल शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम सैनिक स्कूल कौहार में स्थानीय प्रशासन समिति की बैठक में शामिल हुए I
वहां से निकलकर नवरात्रि के प्रथम दिन आज शाहगढ़ के दुर्गन भवानी मन्दिर (समसेरियन भवानी)में माता रानी के दर्शन व पूजा अर्चना किए प्रसिद्ध दुर्गन भवानी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।सांसद किशोरी लाल शर्मा ने क्षेत्र वासियों की सुख शांति के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना किया उपस्थित लोगों के साथ ही स्थानीय एवं देशवासियों को शरदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं दी
साथ में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल,ब्लॉक प्रमुख शाहगढ सदाशिव यादव,मनोज कश्यप,ननकऊ सरोज,मनोज कश्यप,राजीव लोचन तिवारी,विपिन सिंह, अभय दत्त चौबे,राहुल गुप्ता मौजूद रहे I
अपराह्न 2:30 बजे सांसद निवास गौरीगंज पहुंचकर केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय में जनता दर्शन के दौरान लोगों के समस्याओं को सुना एवं निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को एवं सांसद कार्यालय के जिम्मेदार लोगों को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।यह जानकरी अनिल सिंह प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी अमेठी ने दी ।