भारत स्काउट गाइड उ.प्र. की प्रादेशिक कार्यकारिणी की बैठक
1 min readलखनऊ I
भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश की प्रादेशिक कार्यकारिणी समिति की बैठक प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ.प्रभात कुमार,भारत स्काउट और गाइड उ. प्र. की अध्यक्षता में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद निशातगंज लखनऊ में हुई I जिसमें 17 एजेण्डों पर विस्तृत विचार विमर्श हुआ I जिस पर आम सहमति बनी,कुछ प्रमुख एजेण्डे निम्नवत थे- वर्तमान सत्र 2022-23 में प्रादेशिक परिषद की बैठक करने हेतु तिथि, स्थान एवं समय का निर्धारण, प्रादेशिक प्रशिक्षण केन्द्र शीतलाखेत, अल्मोड़ा में हो रहे नव निर्माण की प्रगति, 4-10 जनवरी 2023 की अवधि में पाली,मारवाड़,राजस्थान में सम्पन्न होने वाली 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट/ गाइड जम्बूरी की सूचना एवं बजट निर्धारण, प्रादेशिक मुख्यालय महानगर लखनऊ में अतिरिक्त नवनिर्माण एवं मरम्मत हेतु प्रस्ताव, चीफ कमिश्नर्स फेलोशिप के बारे में सूचना, प्रादेशिक संस्था की वित्तीय स्थिति के बारे में सूचना, भारत स्काउट और गाइड उ.प्र. संस्था की सेन्सस बढ़ाने पर विचार। गाइडर्स प्रतिनिधि उ. प्र. के रूप में राजकीय बालिका इण्टर कालेज अमेठी की प्रधानाचार्या ने मीटिंग में प्रतिभाग किया I साथ ही अपना ग़ज़ल संग्रह “बेचैन चाँदनी” भी मुख्यायुक्त उत्तर प्रदेश( मुख्य सचिव, पूर्व लोकसेवा आयोग अध्यक्ष, और भी अन्य महत्वपूर्ण पदों पर रहने वाले वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी) को भेंट किया, मुख्यायुक्त ने डॉ.फूलकली का उत्साहवर्धन करते हुए स्नेहाशीष दिया I