सांसद ने जिला पंचायत की 18.53 करोड़ की लागत से 105 परियोजनाओं का किया लोकार्पण
1 min readकेंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार/सांसद अमेठी स्मृति जुबिन इरानी जी ने आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
सांसद ने कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी), आवासीय पट्टा, मत्स्य पालन कुमारी कला पट्टा के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, क्षय रोगियों को पोषण किट, दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित करने के साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं 6 माह के बच्चों को प्रथम बार अन्नप्राशन कराया। इस दौरान सांसद ने राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके उपरांत सांसद ने जिला पंचायत द्वारा 2.8 करोड़ की लागत से नवनिर्मित जिला पंचायत रिसोर्ट सेंटर का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने जिला पंचायत की 18.53 करोड़ की लागत से 105 परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया, जिनमें 1445.60 लाख की लागत से 35 किमी सड़कों का निर्माण, जल निकासी की समस्या के निदान हेतु 284.70 लाख की लागत से 4.50 किमी से अधिक की आरसीसी नालों का निर्माण, सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 123 लाख की लागत से सोलर पंप पर आधारित पानी की टंकी एवं जल संचयन का कार्य कराया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी, जिला भाजपा प्रभारी संजय राय, जिलाध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी, पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश मिश्र सहित अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, लाभार्थी एवं जन सामान्य मौजूद रहे।
अमेठी मेरा घर है,आपके दुख दर्द में सदा रहूंगी भागीदार – स्मृति ईरानी
केंद्रीय महिला बाल विकास एवं अल्पसंख्यक मंत्री स्मृति ईरानी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय दौरे पर अपने क्षेत्र अमेठी पहुंची सबसे पहले भाले सुल्तान शौर्य शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को याद करते हुए पुष्प अर्पित किया और भाले सुल्तान क्षत्रियों के कार्यक्रम में शामिल हुई I इसके बाद बीजेपी किसान मोर्चा के तत्वाधान में वृक्षारोपण भी किया I इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में भाले सुल्तान ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था I उन शहीदों के बलिदान को कैसे भुलाया जा सकता है I यह स्मारक उसी का प्रतीक है उन्होंने घोषणा की थी इसमें स्मारक के ऊपर संगमरमर की छतरी का निर्माण किया जाएगा उन्होंने अमेठी से रिश्ता जोड़ते हुए कहा कि मेरा घर है आपके दुख दर्द में सदा आपके साथ भागीदार रहूंगी I
स्मृति इरानी विभिन्न कार्यक्रमों में हुई शामिल
स्मृति ईरानी ने अपने एक दूसरे दौरे पर क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया जिनमें वाले सुल्तान सम्मेलन किसान मोर्चा वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया इसके उपरांत उन्होंने जिला मुख्यालय पहुंचकर क्षय रोगियों को पोषण किट के वितरण कार्य में हिस्सा लिया I तदुपरांत जिला पंचायत के रिसोर्ट का लोकार्पण किया ,फिर
स्मृति इरानी ने त्रिभुवन सिंह इंटर कॉलेज त्रिसुंडी में क्षेत्र पंचायत भादर द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया I भारत माता एवं पार्टी प्रणेता प० दीनदयाल उपाध्याय जी तथा श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के छायाचित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन कर किया। और उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी किया I इस कार्यक्रम के उपरांत दिल्ली वापसी के लिए लखनऊ रवाना हो गई I