HEALTH NEWS : एक दिवसीय लाइव लेप्रोस्कोपिक ऑपरेटिव कार्यशाला का आयोजन
1 min read
REPORT BY AMIT CHAWLA
LUCKNOW NEWS I
विवेकानन्द पॉलीक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में एक दिवसीय लाइव लेप्रोस्कोपिक ऑपरेटिव कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका आयोजन यूपी चैप्टर आई.ए.जी.ई. के तत्वावधान में तथा यूपी चैप्टर आई.ए.जी.ई. की अध्यक्ष डॉ नूतन जैन के संरक्षण में किया गया।
इस कार्यशाला में बेसिक से लेकर एडवांस केसों की 4 लेप्रोस्कोपिक सर्जरी का संचालन नलबाड़ी, असम के प्रख्यात लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. यशोधन डेका और इटली और फ्रांस से प्रशिक्षित प्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. सोनू सिंह द्वारा किया गया, जो विवेकानंद पॉलीक्लिनिक और इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं।
आयोजन टीम में विभागाध्यक्ष डॉ. वैशाली जैन, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की वरिष्ठ सलाहकार डॉ. नीलम और डॉ. सोनिका गौर शामिल थी। संस्थान के रेडियोलॉजी विभाग की सलाहकार डॉ. वैशाली उपाध्याय द्वारा ’एंडोमेट्रियोसिस में एमआरआई’ पर एक वार्ता प्रस्तुत की गई।
लाइव वर्कशाप का कार्यक्रम प्रातः 9 बजे शुरू हो गया था लेकिन उसका औपचारिक शुभारम्भ अपराह्न 12ः30 बजे विवेकानन्द पॉलीक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के सेमिनार हॉल (प्रथम तल) में संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानंद, संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक कर्नल प्रो. (डॉ.) पी.एस. सिंह तथा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन व वैदिक मंत्रोच्चार संस्थान के नर्सिंग स्टाफ द्वारा हुआ।
इस मौके पर नलबाड़ी असम से आए लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. यशोधन डेका, डा0 नूतन जैन ,चेयरपरसन ऑफ यू.पी. चैप्टर, आई.ए.जी.ई., मोडिरेटरर्स डा0 अमित टण्डन, डा0 रेनू सिंह गहलोत, डा0 अर्चना कनोडिया भी मौजूद रहे I
कार्यशाला में पूरे भारत से 100 से अधिक प्रतिभागियों के साथ-साथ विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के प्रतिष्ठित संकाय एवं संस्थान के डाक्टर व मेडिकल छात्र भी उपस्थित थे। तत्पश्चात संस्थान के सचिव द्वारा आये हुये विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किये गये।
कार्यशाला में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की नवीनतम स्क्रीनिंग दिखाई गई तथा ओ.टी. से लाइव रिले के माध्यम से कुल 4 विभिन्न प्रकार के केशो का प्रदर्शन किया गया। संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक कर्नल प्रो. (डॉ.) पी.एस. सिंह ने कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया I
कार्यशाला में भाग लेने वाले विशिष्ट संचालकों एवं प्रतिभागी चिकित्सकों का परिचयात्मक संबोधन प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. सोनू सिंह ने किया।संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानन्द महाराज ने अपने स्वागतीय भाषण में कहा कि हमारा अस्पताल अपने मरीजों को सस्ती व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा के रूप में ऐसी उन्नत सुविधा कम कीमत पर प्रदान कर रहा है।
कार्यशाला की संयोजक विवेकानन्द पॉलीक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के स्त्री एवं प्रसूति विभाग, की विभागाध्यक्ष डा0 वैशाजी जैन, स्त्री एवं डा0 सोनू सिंह ने कहा कि इस तरह के अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से की जा रही सर्जरीयों के वर्कशाप से लखनऊ एवं आस पास एवं प्रदेश की स्त्री एवं प्रसूति डाक्टरों को कुछ नया सीखने व करने का अवसर मिलता है जिससे वह अपने आस पास इस तरह बीमारी से जूझ रही रोगियों का इलाज करने में और अधिक सक्षम हो जायेगी।
उन्होंने इस सजीव शल्य कार्यशाला का आयोजन करवाने के लिए संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानन्द को धन्यवाद दिया।
स्त्री एवं प्रसूति विभाग की विभागाध्यक्ष डा0 वैशाली जैऩ ने कार्यशाला में उपस्थित सभी लोगो को धन्यवाद ज्ञापन दिया।