सांसद किशोरी लाल शर्मा की अच्छी पहल _____ अमेठी कांग्रेस का ग्रीन अमेठी अभियान रोपे गये 17 हज़ार पौधे
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान के तहत अमेठी कांग्रेस का ग्रीन अमेठी अभियान आज 17000 पौधे रोपे गये हैं I
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जननायक राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर प्रत्येक बूथ पर पौधारोपण एवं 03 वर्ष रखरखाव संकल्प के बाद अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के प्रस्ताव पर अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि संपूर्ण अमेठी संसदीय क्षेत्र में अमेठी कांग्रेस ग्रीन अमेठी का नया संकल्प लिया I
अमेठी संसदीय क्षेत्र के सभी 17 ब्लॉकों में कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता एक-एक लगाने के संकल्प पूरा हुआ और आज 17000पौधे रोपे गए I
सांसद किशोरी लाल शर्मा जी ने जिला मुख्यालय ब्लॉक के केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में पंच पदों पर साथ में जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल,पूर्व जिला अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा,मुन्ना सिंह त्रिसुंडी, प्रवक्ता अनिल सिंह, पूर्व प्रमुख यूनुस,धर्मेंद्र शुक्ला कार्यालय प्रभारी बृजेश तिवारी ने साथ पौधा रोपण किया I
इस अवसर पर सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा पौधारोपण करने वाले सभी साथियों से आग्रह अनुरोध एवं निवेदन है कि परिवार के सदस्य की तरह अपने लगाए पौधे की सेवा वह देख करें ।
कांग्रेस के जिला मीडिया प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि पौधारोपण बूथ,गांव, न्याय पंचायत, ब्लॉक पर सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी व नेताओं ने बड़ी तन्मयता के साथ कांग्रेस ग्रीन अमेठी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय पर पौधारोपण के बाद गौरीगंज नगर पालिका अंतर्गत एमडीएस विद्यालय राजगढ़ में भी पौधारोपण किया।