डीएम व एसपी ने सुनी जन समस्याएं , किया निरीक्षण और कस्बे का भ्रमण
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिलाधिकारी निशा अनंत एवं एसपी अनूप कुमार सिंह ने थाना जायस पहुंचकर थाना समाधान दिवस में शामिल हुए I इस दौरान थाना समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनी और समस्याओं को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए I
इस मौके पर जिलाधिकारी एवं एसपी में थाने का निरीक्षण भी किया I इसके बाद मुहर्रम त्यौहार को देखते हुए कस्बा जायस का भ्रमण कर प्रशासन द्वारा की गई तैयारी का जायजा लिया और मातहतों को आवश्यक निर्देश दिये I
थाना समाधान दिवस के दौरान थाना जायस में डीएम व एसपी ने सुनी जन समस्याएं
शासन के निर्देश पर जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज माह के द्वितीय शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने जायस थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर जन समस्याओं को सुना एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सभी लेखपालों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि जो भी शिकायतें हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।
उन्होंने सभी लेखपालों तथा कानूनगो को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रों में जो भी समस्याएं हैं चाहे भूमि विवाद से संबंधित हो तथा नाली, चकमार्ग पर कब्जे, सरकारी भूमि पर कब्जे, तालाबों पर कब्जे, अवैध अतिक्रमण इत्यादि से संबंधित शिकायतें हो उनको तत्काल संज्ञान में लेकर निस्तारण कराया जाए I
जहां पर पुलिस बल की आवश्यकता हो वहां पर संबंधित थाने से संपर्क कर पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण किया जाए।
उन्होंने कहा कि यदि किसी भी लेखपाल तथा कानूनगो के क्षेत्र में कोई भी शिकायत लंबित पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। आज थाना दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए I
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कस्बा जायस का किया भ्रमण
मोहर्रम के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा, कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु शनिवार को जनपद भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा कस्बा जायस का भ्रमण कर मोहर्रम के जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया I
दोनों अधिकारियों ने प्रभारी निरीक्षक जायस को आवश्यक दिशा/निर्देश दिये तथा उपस्थित लोगों से शांति एवं सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाने व अफवाहों को फैलने से रोकने व अफवाहों पर ध्यान न देनें की अपील की गयी।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना जायस का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा थाना जायस के परिसर, कार्यालय, मेस, बैरिक, महिला हेल्ड डेस्क आदि का निरीक्षण किया गया एवं प्रभारी निरीक्षक जायस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का रखरखाव व साफ-सफाई संतोषजनक पाई गयी।