अग्निकांड से उजड़ गये दर्जन भर आशियाने, तपती धूप में रहने को मजबूर पीड़ित परिवार
1 min readREPORT BY VIJAY YADAV
AMETHI NEWS I
जिले के तहसील मुसाफिरखाना कोतवाली अंतर्गत सोमवार की दोपहर में क्षेत्र के चंदीपुर गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे करीब दर्जन भर परिवारों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई।सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
उजड़े आशियाने के चलते पीड़ित परिवार खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं I एक तरफ सूर्य देव की तपिश है तो दूसरी ओर अग्निदेव के कहर का शिकार हो गए हैं I
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे चंदीपुर गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट में आने से देवी प्रसाद सोहन लाल कन्हाई हीरालाल ओम प्रकाश शिव नारायण हरिश्चंद राम सुफल राम अचल संतोष कुमार श्यानपती के घरों की गृहस्थी जल कर राख हो गई।भीषण गर्मी के कारण आग को बुझाने में स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने में सफल हुए वही राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी।तहसीलदार राहुल सिंह ने बताया कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र ही शासन द्वारा अनुमन्य सहायता राशि दी जाएगी।