सीसीटीवी एवं सुरक्षा बलों की निगहबानी में होगी मतगणना
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
– स्मृति इरानी व किशोरी लाल शर्मा की किस्मत के फैसले पर सभी की नजर
–अभेद किला बन गया जवाहर नवोदय विद्यालय का मतगणना स्थल
लोकसभा चुनाव का परिणाम चार जून को आना है I इसको लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है I देश की अति विशिष्ट सीटों में एक माने जाने वाली लोक सभा अमेठी भी मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती के लिए तैयार है I कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को अमेठी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है I वहीं, बीजेपी ने सिटिंग सांसद स्मृति ईरानी पर तीसरी बार दांव खेला है I
मतगणना को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेंगे I वहीं, सभी गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर और वोटिंग स्थल के आसपास रूट डायवर्जन भी रहेगा I इसके अलावा प्रसाशन के जारी किए गए बिना पास के कोई भी सेंटर के अंदर नही जा सकेगा I
14-14 टेबलों पर विधानसभा वार होगी वोटों की गिनती
मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी जो कि शाम तक चलेगी I वोटों की गिनती 14 टेबल और कुल 29 राउंड में होगी I सभी विधानसभाओं में वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं I अमेठी के गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए I
जवाहर नवोदय विद्यालय के बाहर दो कंपनी अर्द्धसैनिक बल सी आर पी एफ और दो कंपनी एक प्लाटून पीएसी, जिसमें करीब 250 जवान तैनात रहेंगे ,इसके अलावा जिले की पुलिस भी तैनात रहेगी I मतगणना कक्ष के गेट पर एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाही तैनात रहेंगे और इसके साथ ही कक्ष के अंदर सी ए पी एफ के जवान तैनात रहेंगे I
विधानसभा वार बूथों पर पड़े वोट का आंकड़ा
तिलोई विधानसभा के 387 बूथों पर 196418 वोट पड़े थे और इनकी गिनती 28 राउंड में 14 टेबल पर होगी I जगदीशपुर विधानसभा के 338 बूथों पर 204027 वोट पड़े थे और इनकी गिनती 25 राउंड में 14 टेबल पर होगी I
इसके साथ गौरीगंज विधानसभा के 389 बूथों पर 196410 वोट पड़े थे और इनकी गिनती 28 राउंड में 14 टेबल पर होगी I अमेठी विधानसभा के 378 बूथों पर 180931 वोट पड़े थे और इनकी गिनती 28 राउंड में होगी I
रायबरेली में होगी सलोन विधानसभा के वोटों की गिनती
सलोन विधानसभा के वोटों की गिनती रायबरेली में होगी I सलोन विधानसभा के 369 बूथों पर 198285 वोट पड़े थे और इनकी गिनती 27 राउंड में होगी. वोटों की गिनती के लिए 250 कर्मचारी लगाए गए हैं I पोस्टल बैलेट के लिए 12 टेबल और सर्विस वोटर के लिए पांच टेबल लगाए गए हैं I
प्रेक्षकगण, डीएम व एसपी ने स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना हेतु नामित प्रेक्षक डॉ एन0 युवराज, प्रेक्षक शालिनी दुहान, जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज अमेठी में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था तथा मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रेक्षकगणों ने विधानसभावार मतगणना हेतु बनाए गए अलग-अलग कक्षों में पहुंचकर मतगणना हेतु सभी व्यवस्थाओं एवं संसाधनों का बारीकी से निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रेक्षकगणों ने मतगणना परिसर में बेरिकार्डिंग, काउंटिंग हाल में कंप्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट आदि की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था, विद्युत सुरक्षा व अग्निशमन यंत्र की पर्याप्त उपयोगिता, डॉक्टर व एंबुलेंस की उपस्थिति, मतगणना हेतु एजेंट, मतगणना कार्मिक, सीलिंग करने वाले कार्मिकों को उपलब्ध कराए गए पास की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर, पार्किंग सहित अन्य बिंदुओं का गहनता से निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
मण्डलायुक्त ,पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
मण्डलायुक्त अयोध्या, मण्डल अयोध्या गौरव दयाल व पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या प्रवीण कुमार द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना के दृष्टिगत जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज अमेठी में बनाये गये स्ट्रांग रूम के आउटर कार्डन व मतगणना स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया I
ड्यूटी में तैनात अधिकारी/कर्मचारीगण को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने के संबन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे I
*लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को सकुशल, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मा0 प्रेक्षकगणों को किया गया नामित।*
मतगणना से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा सुझाव हेतु प्रेक्षकगणों के मोबाइल नंबर पर करें संपर्क
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को सकुशल, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 37 अमेठी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 178 तिलोई, 181 सलोन (अ0जा0), 184 जगदीशपुर (अ0जा0), 185 गौरीगंज एवं 186 अमेठी के मा0 प्रेक्षकगणों का जनपद में आगमन हो गया है I
किसी भी राजनैतिक दल या मतदाता द्वारा मतगणना से संबंधित शंका समाधान के लिए मा0 प्रेक्षकगणों से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 37 अमेठी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा 178 तिलोई एवं 184 जगदीशपुर हेतु सुश्री शालिनी दुहान (आईएएस) मो0नं0- 7080822856 को मतगणना प्रेक्षक नामित किया गया है I जो एच0ए0एल0 कोरवा मुंशीगंज के यमुना कक्ष में ठहरे हुए हैं I
विधानसभा 185 गौरीगंज एवं 186 अमेठी के लिए डॉ एन0 युवराज (आईएएस) मो0नं0- 8558022856 को मतगणना प्रेक्षक नामित किया गया है जो एच0ए0एल0 कोरवा मुंशीगंज के गंगा कक्ष में ठहरे हुए हैं I इसी प्रकार 181 सलोन विधानसभा के लिए सुश्री शिली थॉमस (सी0एस0सी0) मो0नं0- 8887098780 को मतगणना प्रेक्षक नामित किया गया है जो आईटीआई गेस्ट हाउस रायबरेली में ठहरे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि मतगणना से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा सुझाव के लिए प्रेक्षकगणों के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।