प्रेक्षकगण, डीएम व एसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना हेतु नामित प्रेक्षक डॉ एन0 युवराज, प्रेक्षक शालिनी दुहान, जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर मतगणना को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर दोनों तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा तथा बिना पास के किसी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति को मतगणना हाल में मोबाइल फोन तथा अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स एवं ज्वलनशील सामाग्री इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी अधिकारी निर्धारित समय पर अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर मतगणना कार्य को सकुशल संपन्न कराएंगे।
बैठक में प्रेक्षक ने कहा कि गर्मी में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सभी अधिकारी/कर्मचारी गण मतगणना को सकुशल संपन्न कराएं। बैठक में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारियां का बोध कराते हुए मतगणना कार्य को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।