जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्ट्रांग रूम व पोलिंग पार्टी रवाना स्थल का किया निरीक्षण
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में स्ट्रांग रूम तथा पोलिंग पार्टी रवाना स्थल बनाया गया है जिसका आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं को दिखा तथा सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों का पोस्टल बैलेट से मतदान कराए जाने हेतु प्रशिक्षण स्थल पर बनाए गए वोटर फैसिलिटेशन सेंटर का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण स्थल पर पीने हेतु स्वच्छ पानी, मोबाइल टॉयलेट, छांव के लिए शेड, प्रकाश आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने को कहा। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी केलकर सिंह, सीओ गौरीगंज मयंक द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।