केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने तीसरी बार अमेठी से किया नामांकन
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS ।
अमेठी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास तथा अल्पसंख्यक मंत्रालय स्मृति जुबिन इरानी ने गौरीगंज कलेक्ट्रेट परिसर में दो सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया। सबसे पहले अमेठी सांसद जिला मुख्यालय कार्यालय पहुंची जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी सांसद का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया, वैदिक मंत्रोचार तथा शंखनाद के बीच विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन करने के बाद हज़ारों समर्थकों के साथ अमेठी सांसद का काफिला जिला मुख्यालय भाजपा कार्यालय से जिला कलेक्ट्रेट गौरीगंज के लिए रवाना हुआ।
इस दौरान जगह पर कस्बा वासियों द्वारा सांसद स्मृति इरानी के समर्थकों द्वारा नामांकन में शामिल लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था कराई गई थी, डीजे के धुन पर जय श्री राम उद्घोष के साथ समर्थकों का काफिला धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहा, भीषण गर्मी के बावजूद भी भारी संख्या में लोग अपनी संसद के साथ कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर तक पहुंचे यह अमेठी सांसद की लोकप्रियता को दर्शाता है ।
भाजपा नेताओं की माने तो रोड शो के दौरान उमड़े जनसैलाब को देखकर विरोधी दलों के हौसले पस्त हों गए हैं,वैसे भी अभी तक खबर लिखे जाने तक अमेठी में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर सकी। रोड शो के दौरान जिला मुख्यालय गौरीगंज से लेकर कलेक्ट्रेट तक तीन किलोमीटर के आसपास समर्थकों की भीड़ लगी रही पूरे कस्बे में लोग अपनी छतों से फूलों की वर्षा कर रहे थे ।
परिवारवाद को नकार रही अमेठी की जनता- मोहन यादव सीएम मध्य प्रदेश
रोड शो और नामांकन में शामिल हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमेठी की जनता जनार्दन ने परिवारवाद को नकारकर विकास को अपनाया है। जिसका सुपरिणाम है कि आज अमेठी संपूर्ण उत्तर प्रदेश के लिए सेवा, सुशासन और तीव्रतम विकास का प्रतीक बनकर उभर रहा है।
बताते चलें 2019 के चुनाव में अमेठी की जनता ने राहुल गांधी को नकार दिया और स्मृति इरानी को सांसद चुना तब से लेकर अब तक लगातार अमेठी सांसद अमेठी में बनी हुई है और अमेठी का सर्वांगीण विकास करते हुए जनता के सुख-दुख में भागीदार रहती हैं।
नामांकन के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री एवं एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला, प्रदेश मंत्री अमेठी प्रभारी शंकर गिरी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, पूर्व विधायक तेजभान सिंह,सलोन विधायक अशोक कोरी शामिल रहे I
जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा,लोकसभा संयोजक दयाशंकर यादव,एम एलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,पूर्व विधायक चन्द्रप्रकाश मिश्रा लोकसभा प्रभारी राज किशोर रावत,पूर्व जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह सहित हज़ारों समर्थक शामिल रहे।
भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई नोकझोंक
स्मृति का काफिला जैसे ही गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय के पास पहुंचा तो भाजपा के कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हूटिंग शुरू हो गई।और मामूली कहासुनी दोनो पक्षों में हाथापाई तक पहुंच गई।मौजूद पुलिस कर्मियों में ने दोनो पक्षों को किसी तरह शांत कराया।
कांग्रेस नेता शुभम सिंह तरफ से बीजेपी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू सिंह,लाल जी व 10 अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज करने की तहरीर दी गई है I समाचार लिखे जाने तक वहीं दूसरी तरफ से तहरीर देने की जानकारी नहीं मिली है।