स्वीप कार्यक्रम के तहत बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कर किया मतदान के लिए जागरूक
1 min readREPORT BY VIRENDRA YADAV
AMETHI NEWS I
न्याय पंचायत इस्माइलपुर में स्वीप कार्यक्रम आधारित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन न्याय पंचायत प्रभारी रोहित प्रताप सिंह के निर्देशन में किया गया। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता,मेहंदी प्रतियोगिता, पत्र लेखन प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता शामिल रही।
रंगोली प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय हनुमत नगर के बच्चे प्रथम स्थान पर व कंपोजिट विद्यालय नेवढ़िया के बच्चे द्वितीय स्थान पर व उच्च प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर के बच्चे तृतीय स्थान पर रहे ।
इसी तरह चित्रकला प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर के बच्चे प्रथम व द्वितीय स्थान पर व उच्च प्राथमिक विद्यालय हनुमत नगर के बच्चे तृतीय स्थान पर रहे। प्राथमिक विद्यालयों की श्रेणी में प्रथम स्थान पर प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर व प्राथमिक विद्यालय मांदापुर द्वितीय स्थान पर रहे।
इसी प्रकार पत्र लेखन प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर के बच्चे प्रथम स्थान पर , प्राथमिक विद्यालय नगरडीह के बच्चे द्वितीय स्थान पर व कंपोजिट विद्यालय नेवढिया के बच्चे तृतीय स्थान पर रहे।
इन सभी प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों को मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में अभिभावकों को जागृत करने के लिए तैयार करना था । इस प्रतियोगिता का आयोजन नोडल शिक्षक संकुल रोहित प्रताप सिंह के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर में किया गया।
प्रतियोगिता में संकुल शिक्षक इंद्रपाल गौतम ,राजेश कुमार व शिक्षक पवन द्विवेदी ,सचिन कुमार, राजीव रंजन भारती ,पप्पू राम ,अशोक कुमार, राजबहादुर, प्रमोद मिश्रा, अविनाश कुमार, रंजीत यादव आदि के सहयोग से संपन्न हुई।
जिसमें न्याय पंचायत के सभी 16 विद्यालयों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता संपन्न होने पर विजेता बच्चों को मेडल व कॉपी देकर सम्मानित किया गया ।