महिला सशक्तिकरण के लिए आर्थिक स्वावलंबन एक आवश्यक सोपान- डॉ आशीष त्रिपाठी
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS ।
वृहस्पतिवार को डा. पुष्पेंद्र सिंह स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय घाटमपुर पश्चिम दुआरा अमेठी में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवें दिन शिविरार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर तथा उसके आस -पास की सफाई की गई । सभी शिविरार्थियों ने बड़ी लगन और तन्मयता के साथ श्रमदान किया।
द्वितीय सत्र में आरआरएसआईएमटी के एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ .आशीष कुमार त्रिपाठी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। डॉ आशीष कुमार त्रिपाठी द्वारा कैंप में उपस्थित स्वयंसेवकों को महिला सशक्तिकरण और आर्थिक आत्मनिर्भरता पर विस्तार से प्रकाश बताया गया। मुख्य वक्ता डॉ आशीष कुमार त्रिपाठी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की सफलता के लिए आर्थिक आत्मनिर्भरता एक आवश्यक सोपान है।
मुख्य वक्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की आज सरकार द्वारा महिलाओं के उद्यमिता व स्वरोजगार हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसके लिए बैंकों द्वारा सब्सिडी भी प्रदान किया जाता है। मुख्य वक्ता ने शिविरार्थियों को कॅरियर लक्ष्य की प्राप्ति हेतु विभिन्न मार्ग सुझाए और उनको आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में युवा कवि, अभिनेता व गायक श्रीनाथ शुक्ल ने अपने स्वरचित गीत सुनाए। कार्यक्रमाधिकारी डॉ.ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय ने बच्चों को अनुशासन में रहने की शिक्षा दी ।उन्होंने बताया कि यदि जीवन में सफलता प्राप्त करनी है, तो अनुशासन जरूरी है।