चुनाव में 50% से कम मतदान वाले बीएलओ/सुपरवाइजर के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS ।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत ने आज तहसील तिलोई सभागार में विधानसभा तिलोई क्षेत्रांतर्गत विगत चुनाव में जिन मतदान केंद्रों पर 50% से कम मतदान हुआ था वहां के बीएलओ/सुपरवाइजर के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताते चलें कि विगत चुनाव में विधानसभा तिलोई अंतर्गत 74 मतदान केंद्रों पर 50% से कम मतदान हुआ था जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ बैठक कर आने वाले लोकसभा चुनाव में अपने-अपने बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी है कि मतदाता सूची से किसी वोटर का नाम छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि अभी 26 अप्रैल 2024 तक मतदाता सूची में नाम जोड़े जा सकते हैं, आपके क्षेत्र में जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में अभी तक जुड़ा नहीं है उनका नाम जोड़ दें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची जितनी स्वच्छ व पारदर्शी होगी चुनाव उतना ही अच्छा होगा साथ ही मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा।
इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि 01 अप्रैल 2024 को यदि कोई युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा हो तो उसका नाम भी सूची में जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी के साथ ही इस बार आयोग द्वारा 1 अप्रैल को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले लोगों का नाम सूची में सम्मिलित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिए की वोटर लिस्ट को अच्छी तरह से पढ़ ले यदि आपके क्षेत्र में किसी का नाम छूटा हो तो उसका फॉर्म 6 भरकर नाम जुड़वाएं।
उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में किसी भी वोटर का नाम मतदाता सूची से छूटने न पाए इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी बीएलओ को मतदान से पहले शत प्रतिशत मतदान पर्ची का वितरण करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि मतदान पर्ची सीधे परिवार के किसी सदस्य को दी जाए।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद अमेठी में 20 मई 2024 को मतदान होना है उस समय भीषण गर्मी होगी इसलिए सभी बूथों पर पीने का पानी, छांव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बूथों को मॉडल बूथ की तरह बनाया जाए तथा 20 मई को मतदान के दिन बुलावा टोली के माध्यम से सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने का प्रयास किया जाए।
उन्होंने कहा कि इस बार जनपद अमेठी में 80% मतदान सुनिश्चित कराना है। बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी तिलोई आशीष कुमार सिंह, तहसीलदार तिलोई अभिषेक यादव सहित बीएलओ/सुपरवाइजर मौजूद रहे।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तिलोई में किया फ्लैग मार्च
अमेठी। लोकसभा चुनाव-2024 व आगामी त्योहारों को शांत व सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु आज जिलाधिकारी निशा अनंत एवं पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा थाना मोहनगंज पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल/CISF के साथ कस्बा तिलोई में बाजार, भीड़-भाड़ व संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च कर आमजनमानस को शांत व सुरक्षित माहौल में आगामी त्यौहार होली आदि व लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु संदेश दिया गया।
आम जनमानस से आपस में मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाने, अफवाहों को राकने व उनपर ध्यान न देने की अपील की गयी। इस दौरान उपजिलाधिकारी तिलोई आशीष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी तिलोई अजय कुमार सिंह व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना शिवरतनगंज का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा आज थाना शिवरतनगंज के परिसर, कार्यालय, मेस, बैरिक, महिला हेल्प डेस्क आदि का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान त्यौहार रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर व अन्य अभिलेखों एवं कन्ट्रोल रूम का अवलोकन किया गया।
शिकायती प्रार्थना पत्रों व विवेचनाओं के निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक शिवरतनगंज तो आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी तिलोई आशीष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी तिलोई अजय कुमार सिंह, तहसीलदार तिलोई अभिषेक यादव सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा एफएसटी का किया गया निरीक्षण
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान कस्बा जायस के बहादुरपुर चौराहा पर एफएसटी का निरीक्षण किया गया तथा उक्त टीम द्वारा की जा रही चेकिंग की जानकारी ली गयी। साथ ही शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष चुनाव सम्पादित कराये जाने हेतु प्रभावी चेकिंग की कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।