नागरिक अनुशासन हम सब की जिम्मेदारी- रजनीकांत
1 min readREPORT BY MUKESH SHARMA
MATHURA NEWS I
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा महानगर के तत्वावधान में नागरिक अनुशासन के प्रति जन जागरण के लिए नागरिक अनुशासन विषय पर अमरनाथ डिग्री कॉलेज में गोष्ठी काअयोजन किया गया।
गोष्ठी के मुख्य अतिथि रजनीकांत मित्तल आईएफएस जिला वन अधिकारी ने नागरिक अनुशासन पर अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि अनुशासन एवं मूल कर्तव्यों के प्रति आवश्यक नागरिक चेतना अति आवश्यक है।
नागरिक अनुशासन हम सब की जिम्मेदारी है। संघ के प्रांत सह संपर्क प्रमुख कैलाश अग्रवाल बताया कि संघ द्वारा कैसे नागरिक अनुशासन को सामान्य व्यवहार में उतार लिया गया है।
मुकेश शर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें स्वयं आत्मचिंतन करना चाहिए कि हम अपने व्यक्तिगत जीवन में नागरिक अनुशासन का कितना पालन करते हैं ?
यदि हम स्वयं व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन में अपने कर्तव्यों का पालन कर लें तो समाज में नागरिक अनुशासन बनेगा। महानगर प्रचारक आयेंद्र ने आगामी संघ कार्यक्रमों से अवगत कराया। गोष्ठी का समापन राष्ट्रगीत वंदे मातरम के साथ हुआ।
गोष्ठी में ओम सह कार्यवाह, घनश्याम लोधी महानगर अध्यक्ष भाजपा, विमल, जितेंद्र, संजय, कुशलेश, पुंडरीकाक्ष देव पाठक, प्रतिभा, पूजा, दीक्षा, रवि एवं समाजसेवी, प्रबुद्धजन एवं अधिवक्ता उपस्थित रहे। गोष्ठी का संचालन आशीष शर्मा ने किया।