अमेठी को सिर्फ छला है गांधी परिवार, नही किया विकास- स्मृति इरानी
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
औद्योगिक क्षेत्र त्रिशुंडी में एल पी जी बाटलिंग प्लांट के लोकार्पण के दौरान केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बिना नाम लिए कांग्रेस की मुखिया सोनिया गांधी को निशाने पर लिया और कहा कि अमेठी और रायबरेली की बागडोर 15 साल तक उस महिला के हाथ रही, जिसने रिमोट से प्रधानमंत्री और सरकार चलाई, परंतु अमेठी के 192000 परिवारों को स्वच्छ शौचालय नहीं मिल पाए।
प्रधानमंत्री जी ने विकसित भारत के निर्माण के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए किसानों, नौजवानों, महिलाओं के कल्याण के लिए तमाम योजनाएं चलाई।स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन के सहयोग से हर न्याय पंचायत में ड्रोन से खेतों में फर्टिलाइजर्स के पहुंचाने की योजना तैयार की है। पशुपालन को समृद्ध करने के लिए पशुओं के वैक्सीनेशन की ठोस व्यवस्था की गई है।
हार्टिकल्चर में भी किसानों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं प्रदान की जा रही है।नये साल में अमेठी जनपद को एग्रो प्रोसेसिंग के हब के रूप में विकसित करेंगे। व्यापारी और किसान आपस में समन्वय स्थापित करके प्रगति और विकास के नये आयाम कैसे स्थापित करें, इसका पूरा खाका तैयार किया जा रहा है।
लोकार्पण समारोह में मौजूद भाजपा के प्रदेश महामंत्री और एम एल सी गोविंद नारायण शुक्ला ने नमो सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी समस्या कश्मीर में धारा 370 समाप्त हो गई है। अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर भी बन रहा है। प्रधानमंत्री जी ने देश की सभी राष्ट्रीय समस्याओं का हल करके भारत को विश्व गुरु राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है।
समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र, ब्लाक प्रमुख प्रवीण कुमार सिंह, जिला महामंत्री राकेश त्रिपाठी,सुधांशु शुक्ला, पूर्व प्रमुख अमरेन्द्र सिंह पिंटू, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विषुव मिश्रा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष दिलीप विश्व कर्मा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सच्चेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ राजू सिंह, महामंत्री अनिल कुमार सिंह, मनीष सिंह आदि मौजूद रहे।
अयोध्या से अमेठी को मिली एक और सौगात ,पीएम ने इंडियन आयल कार्पोरेशन का किया वर्चुअल उद्घाटन
प्रभु श्रीराम की नगरी में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में पधारे पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम की पावन धरा से, अमेठी के त्रिशुंडी में स्थापित एलपीजी रिफाइनरी की क्षमता उच्चीकरण उपरांत नए विस्तृत संयंत्र का आज लोकार्पण किया। इस अवसर पर इंडियन आयल कार्पोरेशन त्रिशुंडी में केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति इरानी भी मौजूद रहीं I
बताते चलें कि 23 एकड़ में फैले इस संयंत्र की क्षमता को ₹160 करोड़ की लागत से 11 टीएमटीपीए से बढ़ाकर 60 टीएमटीपीए किया गया है। अब यहां 17,000 सिलेंडर की दैनिक क्षमता है। इस संयंत्र के माध्यम से 8 जनपदों में 12 लाख ग्राहकों तक आपूर्ति होगी और प्रति वर्ष 2.4 हजार टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आएगी।
अमेठी में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में इस सौगात के लिए, समस्त अमेठीवासियों की तरफ से अमेठी सांसद स्मृति इरानी ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया I
विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन में शामिल हुई स्मृति इरानी
भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन आज 39वें दिन जनपद की 12 ग्राम पंचायतों क्रमशः जुगराजपुर, जयनगरा, शुकुलपुर, भैरवपुर, घाटमपुर, बंदोइया, दक्खिनवारा, लखनापुर बसंतपुर, गाजनपुर दुवरिया, दादरा, पलिया व किटियांवा में किया गया।
विकासखंड भेटुआ अंतर्गत ग्राम पंचायत बंदोइया में केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार/सांसद अमेठी स्मृति जुबिन इरानी ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण/प्रशस्ति पत्र वितरित किया एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करने के साथ ही 6 माह के बच्चों को प्रथम बार अन्नप्राशन कराया।
इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा सम्बन्धित योजनाओं के स्टॉलों को लगाया गया एवं इन स्टॉलों पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गये पात्र लाभार्थियों का नामांकन किया गया तथा इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के दौरान डे नोडल अधिकारियों द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं जनसामान्य को पंचप्रण की शपथ दिलाई।
मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों द्वारा प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में अपने-अपने अनुभवों को बताया गया एवं इस अवसर पर एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड किया गया संदेश जनसामान्य को दिखाया गया, जिसे 26 जनवरी तक जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से संचालित किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागों क्रमशः राजस्व विभाग द्वारा भूमि विवाद से सम्बन्धित राजस्व चौपाल, पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोेद्योग, जल जीवन मिशन, एन0आर0एल0एम0, बाल विकास, पेंशन, स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अद्यतन योजनाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए अब तक संचालित योजनाओं से वंचित जनसामान्य के आवेदन कराते हुए उन्हें सम्बन्धित योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया।
इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत, नाटक आदि प्रस्तुत किया गया। इस दौरान विधानपरिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, जिलाध्यक्ष भाजपा राम प्रसाद मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व लाभार्थी मौजूद रहे।