नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक
1 min readREPORT BY PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS I
जनपद के पीजी कॉलेज के चौराहे पर आज 29 दिसंबर को राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात बिना हेलमेट वाहन चालकों को रोककर उन्हें पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा हेलमेट प्रदान किया गया ।उन्होंने चालकों को हमेशा हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने की हिदायत दी ।
इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अधिकारी नगर यातायात, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज ,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ,प्रभारी यातायात, थाना अध्यक्ष महिला थाना व अन्य लोग उपस्थित रहे ।भारी मात्रा में नागरिकों ने उपस्थित होकर इस नुक्कड़ नाटक को देखा।