भव्य कलश यात्रा का आयोजन, हज़ारों श्रद्धालु यात्रा में हुए शामिल
1 min read![](https://www.lokdastak.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231220-WA0735.jpg)
REPORT BY PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS।
जनपद के विकासखंड अंतर्गत ग्राम नसीरपुर कला हाटा स्थित माता महाकाली मंदिर पर आज 20 दिसंबर को श्रीमद् भागवत कथा आरंभ हुआ। इस कथा के अंतर्गत आज लगभग 10 बजे कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु नर नारियों ने कलश यात्रा में भाग लिया ।
कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ माता महाकाली मंदिर से आरंभ हुई और नगर का भ्रमण करते हुए पुनः माता का महाकाली मंदिर पर आकर समाप्त हो गई ।कलश यात्रा में हाथी, घोड़ा के अलावा रथ पर देवी देवताओं की सुंदर झांकी आकर्षित कर रही थी ।कलश यात्रा के दौरान लोग भगवान के जयकारे लगा रहे थे ।
कलश यात्रा श्रीमद् भागवत कथा अमृत वर्षा की व्यवस्थापिका प्रसिद्ध समाज सेविका मीरा राय के नेतृत्व में थी। श्रीमद् भागवत कथा अमृत वर्षा के अध्यक्ष विनोद मद्धेशिया तथा मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश उर्फ मुकेश जी द्वारा की जा रही है ।श्रीमद् भागवत कथा 7 दिनों तक चलेगी तथा 27 दिसंबर को इस कथा का समापन होगा और उसी दिन विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है।
जिसमें दूर दराज से साधु संत उपस्थित हो कर माता महाकाली मंदिर पर भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे ।बताते चलें कि आज कलश यात्रा की समाप्ति के बाद जितने श्रद्धालु नर नारियों ने कलश यात्रा में भाग लिया था सभी के लिए भंडारे का आयोजन किया गया । प्रसाद ग्रहण करने के बाद कलश यात्रा का समापन हुआ।