सरदार पटेल स्वतन्त्र भारत के शिल्पकार थे – मुख्यमंत्री
1 min read
SOURCE- NEWS OF INDIA (AGENCY)
VARANASI NEWS I
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर जनपद वाराणसी में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि है। पूरा देश व प्रदेश भारत की अखण्डता के शिल्पी तथा देश के स्वाधीनता आंदोलन में उनके योगदान का स्मरण कर रहा है। सरदार पटेल महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे।
उनका योगदान स्वतंत्र भारत में नए भारत के शिल्पी के रूप में भी था। उन्होंने 563 रियासतों को भारतीय गणराज्य का हिस्सा बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का भारत सरदार वल्लभभाई पटेल के सपनों का भारत है।
सरदार पटेल के आदर्शों और मूल्यों को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केवड़िया, गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर लौह पुरुष की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित की गई है। यह स्थल आज तीर्थ बन चुका है, जो लौह पुरुष के आदर्शों और मूल्यों से हम सभी को नई प्रेरणा प्रदान कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने स्वर्वेद महामंदिर धाम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रस्तावित वाराणसी भ्रमण के दृष्टिगत आज स्वर्वेद महामंदिर धाम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान मुख्यमंत्री को अब तक की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री वाराणसी आगमन के दौरान स्वर्वेद महामंदिर धाम के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर 25 हजार कुंडी स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा। आयोजन में मंदिर से जुड़े श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।