जीवन अमूल्य है, सड़क सुरक्षा नियमों का सभी करें पालन- प्रभारी मंत्री
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं जनसामान्य को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों की जानकारी प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री, उ0प्र0 के निर्देशानुसार 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
जिसके तहत जनपद में आज सड़क सुरक्षा पखवाड़े का उद्घाटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उ0प्र0 गिरीश चन्द्र यादव द्वारा प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र भी उपस्थित रहे।
उक्त सड़क सुरक्षा हेतु प्रचार वाहनों की रवानगी में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ अन्य स्टेक होल्डर विभाग द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से उन्हें नियमों से भलीभांति अवगत कराते हुए बताया गया कि शीत ऋतु में कोहरे एवं कम दृश्यता होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं की सम्भावना बढ़ जाती है I
जिसमें कमी लाने के उद्देश्य से अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से जैसे चालकों/परिचालकों को प्रशिक्षण दिया जाना, चालकों के नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर लगाया जाना, समस्त व्यवसायिक वाहनों के पीछे रिफलेक्टिव टेप लगाया जाना एवं विद्यालयों में भी स्कूल वाहन चालकों/परिचालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किये जाने सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किये जाय।
इस सम्बन्ध में समस्त स्टेक होल्डर विभागों द्वारा मुख्य सचिव के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं व उनसे होने वाली मृत्यु में कमी लाने के उद्देश्य से ई-एजुकेशन, इन्फोर्समेंट, इंजीनियरिंग, इमरजेंसी केयर और इन्वायरमेंट पर फोकस करते हुए सड़क सुरक्षा का व्यापक प्रचार-प्रसार करने से दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास पर विशेष प्रयास किया जाये।
प्रभारी मंत्री ने जनपदीय अधिकारियों के साथ किया बैठक
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन/जनपद प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, राजस्व कार्यों, निर्माण कार्यों एवं कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति में सुधार लाने एवं पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कर-करेत्तर की समीक्षा किया। जिसमें आबकारी, विद्युत, परिवहन, खनन, स्टाम्प, नगरीय निकाय विभाग द्वारा की गई वसूली की जानकारी ली एवं निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अधीक्षण अभियंता विद्युत को अनावश्यक विद्युत भार बढ़ाने व बिल ज्यादा आने, खराब ट्रांसफार्मर को बदलने, जर्जर तारों को बदलने तथा विजिलेंस की टीम द्वारा गांव में जाकर फर्जी तरीके से जनता को परेशान करने की शिकायतों एवं अन्य कार्यों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी मंत्री ने दैवीय आपदा के दौरान तत्काल पीड़ित परिवारों को सहायता राशि उपलब्ध कराने को कहा।
राज्यमंत्री ने बैठक में बिना बताए अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गौरीगंज अवनीश कुमार शुक्ल का एक दिन का वेतन रोकने, स्पष्टीकरण प्राप्त करने एवं कार्यवाही हेतु शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए।
अंत में प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभागों को जो भी निर्देश दिए गए हैं उन्हें कड़ाई से लागू किया जाए। अगली बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने जनपद में चल रहे 50 लाख से ऊपर की लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा किया एवं निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को दिए।
उन्होंने कहा कि बजट के अभाव में जो निर्माण कार्य रुके हुए हैं उनमें धन आवंटन के लिए शासन को जिलाधिकारी की ओर से पत्र भिजवाए जाएं। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री ने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को जनसामान्य के प्रति अपना आचरण व व्यवहार नम्र रखने के निर्देश दिए साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा फोन किए जाने पर तत्काल उठाएं एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं में जनप्रतिनिधियों से भी प्रस्ताव प्राप्त करें।
बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका संबंधित अधिकारियों से अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए एश्वर्य यादव, जिलाध्यक्ष भाजपा रामप्रसाद मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जिला अस्पताल, गौशाला एवं पेयजल परियोजना का किया स्थलीय निरीक्षण
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन/जनपद प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान जिला अस्पताल, जंगल रामनगर में निर्माणाधीन पाइप पेयजल परियोजना तथा कान्हा गौशाला अमेठी का स्थलीय निरीक्षण किया एवं विकासखंड भादर अंतर्गत ग्राम पंचायत नगरडीह में चौपाल लगाकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया एवं जन समस्याएं सुनी।
सर्वप्रथम प्रभारी मंत्री जी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर मरीज को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात प्रभारी मंत्री ने जंगल रामनगर में निर्माणाधीन पाइप पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया एवं अब तक हुए कार्य प्रगति के संबंध में जानकारी ली तथा शीघ्र अति शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए ।
इसके उपरांत उन्होंने जंगल रामनगर में 7.50 लाख की लागत से नवनिर्मित एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का फीता काटकर उद्घाटन किया तदोपरांत कान्हा गौशाला का निरीक्षण कर गोवंशों को दी जा रही सुविधाओं का स्थलीय सत्यापन किया एवं गो पूजन कर गोवंशों को गुड़ व केला खिलाया गौशाला में प्रभारी मंत्री ने गोवंशों के सापेक्ष निर्धारित मात्रा में हरा चारा, भूसा, पशु आहार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान मा. प्रभारी मंत्री जी ने सहभागिता योजना अंतर्गत कुपोषित बच्चों के परिवारों को दुधारू गाय दी।
इसके उपरांत उन्होंने विकासखंड भादर अंतर्गत ग्राम पंचायत नगरडीह में चौपाल लगाकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं का स्थल सत्यापन किया तथा मौजूद ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी ली चौपाल के दौरान प्रभारी मंत्री ने उपस्थित लोगों से शौचालय, पेंशन, राशन, आवास, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, हैंडपंप रिबोर, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि, विद्युत कनेक्शन की स्थिति, स्वयं सहायता समूह सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली जिस पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सभी पात्र लोगों को उपरोक्त योजनाओं का लाभ मिला है।
इस दौरान उन्होंने कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। इसके उपरांत उन्होंने ग्राम पंचायत नगरडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी सीमा पत्नी रामकुमार के घर पहुंच कर सहभोज कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सीमा से शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी ली।
इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, लाभार्थीगण व जन सामान्य मौजूद रहे I