गरीब का विकास सरकार का प्रमुख एजेंडा – चन्द्रमौलि सिंह
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को 12 गांवों में यात्रा वाहन पहुंचने पर भाजपा नेताओं सहित ग्रामीणों ने स्वागत किया।प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह व ज़िला मंत्री अमरनाथ पासी बाज़ार शुक्ल ब्लॉक के सौना गाँव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने यहा संबोधित करते हुए कहा गांव,गरीब व किसान का विकास सरकार के प्राथमिक एजेंडे में है।
सरकार का गरीबों के विकास के प्रति ट्रैक रिकार्ड ऐतिहासिक है सरकार ने विकास के नये आयाम स्थापित किए।प्रधानमंत्री ने अपने सारे वादों को पूरा किया है।अमेठी में दीदी स्मृति ईरानी के द्वारा किए अभूतपूर्व बिकास कार्यों को विस्तार पूर्वक अवगत कराया।
गौरीगंज ब्लॉक के पहाड़गंज व पंडरी गांव में आई यात्रा में शामिल हुए जिलाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा सरकार विकास की हर चुनौती पर खरी उतरी है।सरकार ने गरीबों के चौखट तक योजनाओं को पहुंचाया है।विभिन्न ब्लाक के विभिन्न गांवो में पहुंचकर एलईडी के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार- प्रसार हुआ और लोगो को विकसित भारत के लिए शपथ दिलाई गई।
प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गौरीगंज ब्लॉक के पहाड़गंज व पंडरी गांव में भाजपा जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्रा मटियारी विजय किशोर तिवारी सुधांशु शर्मा,अमेठी ब्लाक के महासो एवं रेभा गांव में जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा विषुव मिश्रा भादर ब्लाक के दहियावां गांव में ब्लॉक प्रमुख प्रवीण सिंह अग्रेसर गांव में शामिल हुए I
मंडल अध्यक्ष दिलीप विश्वकर्मा तिलोई ब्लॉक के आसानी गांव में जिला महामंत्री राकेश त्रिपाठी भिलाई कला गांव में संकल्प यात्रा में शामिल हुए I जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित जगदीशपुर ब्लॉक के पिछूती गांव में हेमंत विक्रम सिंह मटियारी कला गांव में प्रज्ञा बाजपेई ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश विक्रम सिंह बाजार शुक्ल ब्लॉक के सौना गांव में चन्द्रमौलि सिंह व अमरनाथ पासी ततारपुर गांव में ज़िला मंत्री अमरनाथ पासी व मण्डल अध्यक्ष शंकरबक्स सिंह शामिल हुए।
सभी नेताओं ने सरकार की योजनाओं से अवगत कराया एवं सबको शपथ दिलाई।इस दौरान गांवों में जनता जनार्दन के साथ भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।